उत्तराखंड के CM धामी ने शहीद आन्दोलनकारियों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम को किया संबोधित
उत्तराखंड, भारत। आज 1 सितंबर को खटीमा गोलीकांड की 28वीं बरसी है, इस मौके पर उत्तराखंड में शहीद आन्दोलनकारियों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयाेजन हुआ, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम को CM धामी ने किया संबोधित :
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद आन्दोलनकारियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने संबोधन में CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा- मैं सर्वप्रथम खटीमा गोलीकांड की 28वीं बरसी पर शहीद आंदोलनकारियों को नमन करता हूं, जिनकी वजह से हमें यह राज्य प्राप्त हुआ। हमारे शहीद आंदोलनकारियों ने माँ की ममता, बहन की राखी, बच्चों के दुलार को छोड़ दिया। अपना सब कुछ छोड़कर राज्य के लिए शहादत दी।
हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी यह पता रहे कि हमारे शहीद आंदोलनकारियों की वजह से ही हमें राज्य मिला है, इसके लिए शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर Amrit Mahotsav के अंतर्गत पूरे देश में सैंकड़ो कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हमने ज्ञात और गुमनाम शहीदों का स्मरण किया और उन्हे नमन किया।
हमने तय किया है कि हम जितनी भी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उन सभी योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे
हम राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, इसके लिए हमने कमेटी गठित कर दी है, जल्द ही कमेटी हमें इसका ड्राफ्ट बनाकर देगी
आंदोलनकारियों पर बरसी गोलियों को 28 साल हुए पूरे :
बता दें कि, एक सितंबर 1994 को उत्तराखण्ड राज्य की मांग को लेकर खटीमा की सड़कों पर उतरे हजारों आंदोलनकारियों पर बरसी गोलियों को आज 28 साल पूरे होने को है। इस दौरान पृथक उत्तराखंड की मांग को लेकर खटीमा गोलीकांड में 7 आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।