45 बारातियों से भरी बस खाई मे गिरी
45 बारातियों से भरी बस खाई मे गिरीSocial Media

उत्तराखंड : 45 बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, कई के हताहत होने की है आशंका

उत्तराखंड में देर शाम बारातियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 45 लोग सवार बताए गए हैं। बचाव टीमें मौके पर हैं, मगर अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका है।
Published on

पौड़ी/देहरादून। उत्तराखंड में पौड़ी जिले के लैंसडाउन क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बारातियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 45 लोग सवार बताए गए हैं। बचाव टीमें मौके पर हैं, मगर अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री ने घटना के बाद अपने बुधवार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता नेगी ने बताया कि जनपद पौड़ी के धुमाकोट से 70 किलोमीटर आगे टिमरी गांव के पास बारात की बस दुर्घटनाग्रस्त होने की रात आठ बजे सूचना मिली। इसके बाद तत्काल बचाव टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गईं हैं। उक्त बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव हेतु आ रही थी। जिसमें लगभग 45 लोग सवार बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ सेनानायक के निर्देशानुसार श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से बचाव टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।

उधर, पौड़ी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पौड़ी के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी बात की। उन्होंने उत्तरकाशी की घटना की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अपने कल के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।

इसके साथ ही श्री धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह बहुत दुखःद घटना है। लगभग 45 लोग बस में सवार थे। बस गहरी खाई में गिर गई है। वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है। मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाए। हमारा प्रयास है कि हर संभव मदद की जाए। उन्होंने इसके बाद एक दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि रेस्क्यू टीमें रवाना कर दी गई हैं। वहां पर ग्रामीणों द्वारा भी बचाव कार्य किया जा रहा है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com