UK Board Results 2022 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी
UK Board Results 2022 : इस साल 2002 में उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का के एग्जाम देने वाले छात्र-छात्राओं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि आज उत्तराखंड में बोर्ड के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। हाल ही में उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत :
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। दोनों बोर्ड परीक्षाओं में 77.47% छात्र पास हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 79.74% और लड़कियों का 85.38% रहा।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम के रिजल्ट जारी होने के चलते अब सभी परीक्षार्थी ubse.uk.gov.in , uaresults.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस बार 10वीं में 77.47 फीसदी और 12वीं में 82.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपरों के नाम-
रैंक 1 - टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलसवाल ने 500 में से 495 अंक (99 फीसदी) लाकर टॉप किया है।
रैंक 2 - ब्रह्मखल उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी ने 98.60 फीसदी (500 में से 493) अकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
रैंक 2- थौलधार टेहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल ने 98.60 फीसदी (500 में से 493) अकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
रैंक 3 - बागेश्वर के विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने 500 में से 492 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के एग्जाम में टॉपरों के नाम-
रैंक 1 - हरिद्वार में एसवीएमआईसी मायापुर की छात्रा दीया ने 97 फीसदी अंकों (500 में से 485 अंक) के साथ टॉप किया।
रैंक 2 - चमोली के एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 96.80 प्रतिशत अंकों (500 में से 483) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
रैंक 3 - बागेश्वर के विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा के छात्र सुमित सिंघ मेहता ने 96.60 फीसदी (500 में से 483 ) अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
रैंक 3 - ऊधमसिंह नगर के एमवीएमआईसी जसपुर के छात्र दर्शित चौहान ने 96.60 फीसदी (500 में से 483 ) अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।