उत्तराखंड में 12th के एग्‍जाम देने वाले बच्चों को बड़ी राहत- एग्‍जाम कैंसिल

उत्तराखंड सरकार ने भी कक्षा 12वीं के एग्‍जाम नहीं कराए जाने का फैसला किया है। इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ऐलान किया है।
उत्तराखंड में 12th के एग्‍जाम देने वाले बच्चों को बड़ी राहत- एग्‍जाम कैंसिल
उत्तराखंड में 12th के एग्‍जाम देने वाले बच्चों को बड़ी राहत- एग्‍जाम कैंसिलSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

उत्तराखंड, भारत। देश में महामारी कोरोना के कालखंड में बोर्ड परीक्षा करवाना संभव न होने पर इसे कैंसिल करा जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा कल CBSE 12वीं की परीक्षाएं रद्द किए जाने के बाद अब राज्य सरकारें भी कक्षा 12वीं बोर्ड के एग्‍जाम कैंसिल कर रही हैं। अब उत्तराखंड सरकार ने 12वीं के एग्‍जाम नहीं करवाने का फैसला किया है।

राज्य के शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान :

कोरोना के हालात को देखते हुए उत्तराखंड राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने हाल ही में इस बारे में ऐलान किया है कि, ''उत्तराखंड में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है।'' उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से राज्य के 12वीं के बच्चों को एक बड़ी राहत मिली है।

प्रिय विद्यार्थियों एवं प्रदेशवासियों, यशस्वी मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना के दृष्टिगत परीक्षार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा व बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

एग्‍जाम कैंसिल की जानकारी देेने के साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया- 12वीं की मूल्यांकन नीति जारी होगी, जिन छात्र-छात्राओं को लगेगा कि वो ज्यादा बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं, उन्हें हालात ठीक होने पर परीक्षा का मौका दिया जाएगा।

अभी तक इन राज्‍यों में रद्द हुई परीक्षाएं :

हालांकि, अभी तक देश के इन राज्‍यों हरियाण, गुजरात और मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा भी छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया जा चुका है।

बता दें कि, देश के वर्तमान हालातों के मद्देनजर 12वीं CBSE बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया जा रहा है। कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं की परीक्षा पर फैसला करने के लिए एक अहम बैठक बुलाई थी और बैठक के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं ट्वीट कर घोषणा कि, ''भारत सरकार ने बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। व्यापक विचार-विमर्श के बाद, हमने एक निर्णय लिया है जो छात्रों के अनुकूल है, जो हमारे युवाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ भविष्य की रक्षा करता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com