UP असेंबली सेशन से पहले सड़क पर अखिलेश के धरने पर CM योगी ने साधा निशाना
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का आज 19 सिंतबर से असेंबली सेशन शुरू हो रहा है। इससे पहले विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी की और इस दौरान सदन शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पैदल मार्च किया एवं विधायकों के साथ अखिलेश यादव सड़क पर धरने पर बैठ गए।
अखिलेश यादव पर योगी ने साधा निशाना :
UP असेंबली सेशन से पहले समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पैदल मार्च व धरने के दौरान विपक्ष ने सरकार को कानून व्यवस्था, लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या, के अलावा राज्य में सूखे और बारिश से फसलों को हुए नुकसान, होटल लेवाना सुइट्स अग्निकांड के अलावा महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर घेरा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
लोकतंत्रिक ढंग से विरोध सही है :
तो वहीं, यूपी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, ''सरकार जनहित का काम रही है।'' साथ ही अखिलेश यादव के मार्च को लेकर भी अपने अपनी प्रतिक्रिया में यह कहा कि, ''लोकतंत्रिक ढंग से विरोध सही है। योगी ने अनुमति के हिसाब से पैदल मार्च करना चाहिए। जनता को दिक्क्त न हो। समाजवादी पार्टी से ये उम्मीद करना वो किसी नियम को माने किसी शिष्टाचार को माने यह एक कपोल कल्पना ही कही जा सकती है।''
इतना ही नहीं, UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का भी बयान आया, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा- सपा के विरोध का आम लोगों के फायदे से कोई लेना-देना नहीं है। अगर वे इस पर चर्चा करना चाहते हैं, तो वे इसे विधानसभा में करने के लिए स्वतंत्र हैं। हमारी सरकार चर्चा के लिए तैयार है। सपा अब बेरोजगार है, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। इस तरह का विरोध केवल लोगों के लिए समस्या पैदा करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।