उत्तर प्रदेश, भारत। देश में कई राज्यों में महामारी कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू में है, कम केस मिल रहे हैं। तो वहीं, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की बेहतर स्थिति देखते हुए एवं हिंदुओं का प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन से पहले राज्य की योगी सरकार ने लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है, जिससे अब UP राज्य पूरी तरह से अनलॉक होगा।
लॉकडाउन हटाने के साथ कई दिशा-निर्देश भी दिए :
उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी के खत्म होने के बाद अब से सभी शहरों और वहां के बाजारों में पहले से तय साप्ताहिक बंदी के दिन ही बंदी रहेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने आज सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान CM योगी ने ने 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए और कहा कि, "इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए। कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाए। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करें।"
प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है। अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में, कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए।
उत्तर प्रदेश सरकार
UP में कोविड-19 के केस :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि, 'बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16,85,877 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।' इसके अलावा आज CM योगी ने यह जानकारी भी दी-
आज प्रदेश के 15 जनपदों- अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
औसतन प्रतिदिन 2.50 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में हुई 2,33,350 सैंपल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।
वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 408 रह गई है। यह समय सतर्कता और सावधानी बरतने का है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारण बन सकती है।
मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि, प्रदेश में अब तक 7.01 करोड़ से अधिक कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। साथ ही 6.24 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।