आज योगी संग 52 मंत्रियों ने ली शपथ
आज योगी संग 52 मंत्रियों ने ली शपथSocial Media

UP की सत्ता में दूसरी बार योगी का राज- आज योगी संग 52 मंत्रियों ने ली शपथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार शपथ ली, उनके साथ इन विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है़। शपथ समारोह में PM मोदी समेत कई राज्‍यों के CM व बड़े संत मौजूद रहे।
Published on

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहला मौका है, जब प्रदेश में पहले ही पांच साल का पदभार संभालने के बाद दाेबारा वहीं सरकार सत्‍ता में आई हो। अब आज शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

सीएम योगी संग 52 मंत्रियों ने भी ली शपथ :

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ स्थित इकाना स्‍टेडियम में राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद 52 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की, जिनमें केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। तो वहीं 16 मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री है।

शपथ समारोह से PM को लेने एयरपोर्ट पहुंचे योगी :

उत्‍तर प्रदेश में कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेने एयरपोर्ट पहुंचे और यहां उनका स्वागत किया। PM नरेंद्र मोदी भी योगी आदित्‍यनाथ के शपथ समारोह में शामिल हुए। बता दें कि, योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई बड़े संत एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे और शपथ समारोह में उपस्थित रहे।

CM योगी के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम-

यह वहीं, विधायक व नेता है, जिन्‍होंने आज CM आवास पर योगी आदित्यनाथ से मिले थे! केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य, विजय लक्ष्मी गौतम, कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह, कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, जयवीर सिंह, अनूप वाल्मीकि, एके शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी, नितिन अग्रवाल, जितिन प्रसाद, ब्रजेश पाठक, संजय गंगवार, रजनी तिवारी, आशीष पटेल, राकेश राठौर, प्रतिभा शुक्ला, असीम अरुण, कुंवर बृजेश सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, सतीश शर्मा, जेपीएस राठौर, बलदेव औलख, दिनेश खटीक, लक्ष्मी नारायण चौधरी, केपी मलिक, गिरीश यादव, रविंद्र जायसवाल, संजीव गौड़, धर्मवीर प्रजापति, भूपेंद्र चौधरी, पूरन प्रकाश, दयाशंकर सिंह, सलिल विश्नोई, योगेंद्र उपाध्याय, पूरन प्रकाश, जयवीर, सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, जसवंत सैनी, सोमेंद्र तोमर, दानिश आजाद।

गौरतलब है कि, भाजपा ने योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। उत्तर प्रदेश में 7 चरण में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को आए चुनाव नतीजों में भाजपा ने 255 सीट जीत कर स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा पार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com