अतीक अहमद के परिवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड
अतीक अहमद के परिवार का क्रिमिनल रिकॉर्डSyed Dabeer Hussain - RE

पत्नी फरार, दो बेटे जेल में, एक का एनकाउंटर, जानिए अतीक अहमद के परिवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड

पांच बार का विधायक और एक बार सांसद रहा अतीक अहमद उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े बाहुबलियों में से एक है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, धमकी, जमीन पर कब्जा सहित कुल 102 मामले दर्ज हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। गुरुवार को उत्तरप्रदेश के झांसी में यूपी एसटीएफ की टीम ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद और शूटर गुलाम को मार गिराया। असद अहमद उत्तरप्रदेश के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा है। उमेश पाल हत्याकांड में ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। वहीं दूसरी तरफ असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर जहां राजनीति तेज हो गई है, वहीं बड़ी संख्या में लोग इस एनकाउंटर से खुश भी हैं। इसका कारण यह है कि पिछले कई सालों से अतीक अहमद और उसके परिवार के सदस्यों ने कई अपराधों को अंजाम दिया है। ऐसे में आज हम अतीक अहमद और उनके परिवार के सदस्यों के अपराधों के बारे में जानेंगे।

अतीक अहमद :

पांच बार का विधायक और एक बार सांसद रहा अतीक अहमद उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े बाहुबलियों में से एक है। एक समय प्रयागराज में इसका भारी दबदबा था। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, धमकी, जमीन पर कब्जा सहित कुल 102 मामले दर्ज हैं। बीते दिनों अतीक अहमद को उमेश पाल का अपहरण करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अतीक अहमद वर्तमान में जेल में बंद है।

अशरफ अहमद :

बाहुबली अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद भी विधायक रह चुका है। हाल ही में उसे उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी बनाया है। अशरफ पर साल 1992 में पहली बार केस दर्ज हुआ था। उसके बाद से अब तक उसके खिलाफ 52 केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें से कई केस गंभीर अपराधों के भी है। अशरफ इस समय जेल में है।

शाइस्ता परवीन :

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ चार केस दर्ज है। उस पर भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रूपए का इनाम रखा है। फिलहाल वह फरार है।

मोहम्मद उमर :

मोहम्मद उमर बाहुबली अतीक अहमद का सबसे बड़ा बेटा है। वह इस समय लखनऊ जेल में बंद है। अतीक के जेल जाने के बाद मोहम्मद उमर उसका काम संभालता था। उस पर कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण सहित दो मामले दर्ज हैं। सीबीआई ने मोहम्मद उमर पर 2 लाख का इनाम भी रखा था, जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया था।

मोहम्मद अली :

अतीक अहमद के दूसरे बेटे मोहम्मद अली पर रंगदारी मांगने, मारपीट करने जैसे 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं। अपने पिता और भाई की तरह मोहम्मद अली भी इस समय जेल में बंद है।

असद अहमद :

हाल ही में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद अहमद उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी था। 19 वर्षीय असद अहमद ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी थी। पिता और दोनों बड़े भाईयों के जेल में जाने के बाद असद ही पूरे कारोबार को संभालता था।

बाल सुधार गृह में हैं 2 बच्चे :

अतीक अहमद का चौथा और पांचवां बच्चा अभी नाबालिग है। उमेश पाल की हत्या होने के बाद से ही अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को पुलिस ने बाल सुधार गृह में रखा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com