9 को घर घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत करेगी सपा
9 को घर घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत करेगी सपाSocial Media

सपा सुप्रिमो अखिलेश कनौज के झउवा गांव से 9 को घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत करेंगे

समाजवादी पार्टी द्वारा 9 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत अखिलेश यादव 9 अगस्त क्रांति दिवस पर जनपद कन्नौज के झउवा गांव से करेंगे।
Published on

राज एक्सप्रेस। समाजवादी पार्टी द्वारा 9 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 9 अगस्त क्रांति दिवस पर जनपद कन्नौज के झउवा गांव से करेंगे। वे यहां प्रत्येक ग्रामवासी को खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज प्रदान करेंगे और अपने-अपने आवास पर झंडारोहण की अपील भी करेंगे। वे इस अवसर पर क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से भी भेंट करेंगे और उनका सम्मान भी करेंगे।

ज्ञातव्य है कि 8 अगस्त 1942 की रात में ही गांधी जी ने ‘अग्रेजों भारत छोड़ों‘ की ललकार के साथ ‘करो या मरो‘ का मंत्र दिया था। 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के दमनचक्र के मुकाबले तब समाजवादियों ने आंदोलन की कमान संभाली और जयप्रकाश नारायण, डॉ0 राममनोहर लोहिया, अरूणा आसफ अली एवं ऊषा मेहता आदि ने जनता को जागरूक करने तथा आंदोलन को गति देने का काम किया। अगस्त क्रांति के चलते ही भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली।

अखिलेश यादव ने अगस्त क्रांति की याद को अविस्मरणीय बनाने के लिए 9 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत करने के लिए कन्नौज के झउवा गांव का चयन किया है वहां समाजवादी सरकार के समय स्कूलों में आर ओ वाटर, गांव में एलईडी बल्ब लगाने की व्यवस्था की गई थी। गांव में सीसी रोड का निर्माण भी तभी हुआ था। भाजपा की सरकार आने पर गांव के विकास को अवरूद्ध कर दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com