कन्नौज में गंगा में सात लड़कियां डूबीं
कन्नौज में गंगा में सात लड़कियां डूबींसांकेतिक चित्र

Uttar Pradesh : कन्नौज में गंगा में सात लड़कियां डूबीं, दो लापता

सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा नदी में भागवत कथा की पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान सात लड़कियां डूब गईं जिनमे से पांच को घाट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया जबकि दो की तलाश की जा रही है।
Published on

कन्नौज, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा नदी में भागवत कथा की पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान सात लड़कियां डूब गईं जिनमे से पांच को घाट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया जबकि दो की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भागवत कथा के समापन के बाद सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित महादेवी गंगा घाट पर हवन-पूजन सामग्री विर्सजन में आई में सात लड़कियां डूब गई। घाट पर मौजूद लोगों ने पांच को सुरक्षित निकाल लिया जबकि दो का पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सर्च अभियान के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी कमलेश के घर पर बीते 12 अप्रैल को भागवत कथा का आयोजन हुआ था। भागवत कथा समापन के बाद शुक्रवार को ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर हवन-पूजन सामग्री विसर्जन के लिए महादेवी गंगाघाट पर आए थे। गंगा नदी में स्नान के दौरान सखौली गांव निवासी संजना (10) व मुस्कान (13) पुत्री जगदीश चंद्र गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गई। दोनों को डूबता देख विधूना निवासी अनु (26) पति सतेंद्र, बंथरा गांव निवासी लक्ष्मी (15), नदईपुरवा गांव निवासी सरस्वती (18), सखौली गांव निवासी अलका (15) व अनुराधा (10) पुत्री सुदामा बचाने के प्रयास में डूब गई। सातों लड़कियों को डूबता देख घाट पर हड़कंप मच गया। घाट पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में पांच लड़कियों को बाहर निकाल लिया. जिसमें अनु व अलका की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि सरस्वती, लक्ष्मी व अनुराधा ठीक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com