सीतापुर में ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत से लगी आग,1 की मौत और कई घायल
सीतापुर, भारत। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए कल का दिन बहुत ही दर्दनाक रहा। एक के बाद एक कई हादसों की ख़बरें सामने आईं। हाल ही में उत्तर प्रदेश में सीतापुर (Sitapur) जिले से एक और हादसे की खबर सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के थानगांव थाना अंतर्गत रेउसा विश्वा मार्ग पर बीती देर रात ग्राम मूरतपुर के पास एक ट्रैक्टर ट्राली एवं एथेनॉल से भरे टैंकर में हुई टक्कर से भीषण आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर भिजवाया गया, जबकि 3 लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
यह घटना रेउसा थाना इलाके में बिसवां मार्ग पर मूरतपुर गांव के पास हुई। सीतापुर एसपी सुशील घुले ने बताया कि, शुगर फैक्ट्री के एथनॉल भरे टैंकर की धान से भरे ट्रैक्टर की टक्कर हो गई, जिससे वे पलट गए और उनमें आग लग गई। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।
पुलिस ने बताया:
पुलिस ने इस घटना के बारे में आज रविवार को बताया कि, गंभीर रूप से एक घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। तीन घायलों को सामान्य चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार विश्वा शुगर मिल से एक टैंकर एथेनाल भर कर जा रहा था। थानगांव थाना अंतर्गत रेउसा विश्वा मार्ग पर कल देर रात एक धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो जाने पर टैंकर पलट गया। जिससे उसमें आग लग गई।
घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धुले चंद्रभान सुशील अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़यिों ने आग पर काबू पा लिया। इसमें टैंकर चालक आकाश मिश्रा की मृत्यु हो गई एवं ट्रक का खलासी पप्पू मिश्रा घायल हो गया। टैंकर में 5 लोग सवार थे, जिनमें तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं। ट्रैक्टर चालक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।