केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लिखा रेल मंत्री को पत्र
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लिखा रेल मंत्री को पत्रRaj Express

पत्रकार संगठन के ज्ञापन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लिखा रेल मंत्री को पत्र पत्रकारों ने जताया आभार

केंद्रीय मंत्री ने अपनी कही बातों का अनुसरण करते हुए दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद रेल मंत्री को एक चिट्ठी लिखकर पत्रकारों की समस्याओं और आने वाले संकट से अवगत कराया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे की विज्ञापन नीति को परिवर्तित कर नई नीति लागू की।

  • उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद ने नई नीति के विरुद्ध केन्द्रीय मंत्री को सौपा ज्ञापन।

  • ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए केन्द्रीय मंत्री ने रेल मंत्री को लिखा पत्र।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। बीते दिनों रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे की विज्ञापन नीति को परिवर्तित करते हुए नई नीति लागू करने का आदेश पारित किया गया, जिससे देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र पर व्यापक असर होगा तथा इससे समाचार पत्र से जुड़े लगभग 3 करोड़ पत्रकार बंधु प्रभावित होंगे।

पत्रकारों के समक्ष हो रहे संकट को देख उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद ने अपने तमाम पदाधिकारी व सदस्य के साथ एक मीटिंग आहुत की इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया हम लोग सर्वप्रथम प्रयागराज से संबंध रखने वाले राज्य व केंद्रीय नेताओं को ज्ञापन सौप कर यह मांग करेंगे की रेल मंत्रालय द्वारा लाई गई नई नीति पत्रकार हित में वापस ले और पुरानी नीति को यथावत रखते हुए करोड़ पत्रकारों के समक्ष जीवकोपार्जन की उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दूर करें।

सर्वप्रथम यह ज्ञापन बीते दिनों प्रयागराज पधारी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद के सचिव बलराम शुक्ला ने संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन को उस समय केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गंभीरता पूर्वक पढ़ा और अपने पी.एस को ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद के पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि आपकी बात अवश्य रेल मंत्री के समक्ष पेश करेंगे तथा हमारा प्रयास होगा की पत्रकार बंधुओ को किसी प्रकार की कोई समस्या ना उत्पन्न हो।

केंद्रीय मंत्री ने अपनी कही बातों का अनुसरण करते हुए दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद रेल मंत्री को एक चिट्ठी लिखकर पत्रकारों की समस्याओं और आने वाले संकट से अवगत कराया तथा रेल मंत्री से आग्रह किया कि आर्थिक संकट का सामना कर रहे पत्रकार बंधुओ की रोजी-रोटी का विशेष ध्यान रखते हुए समाचार पत्र के लिए लागू नई नीति को रद्द कर पुरानी नीति यथावत रखी जाए।

केंद्रीय मंत्री द्वारा रेल मंत्री से आग्रह करने पर प्रयागराज से संगठन के अध्यक्ष राशिद जमाल प्रवक्ता अरुण कुमार सोनकर तथा राम शंकर तिवारी, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, संजीव भार्गव दूधनाथ पाण्डेय, कुंदन श्रीवास्तव, अमर नाथ रॉय सतीश मिश्रा, राजीव सिंह, काशी केशरवानी,देवेन्द्र त्रिपाठी, संदीप वालिया,अमरदीप चौधरी, सुशील चौधरी, परवेज आलम, नागेश मिश्रा,विनय श्रीवास्तव अरविन्द पाण्डेय, संजय शर्मा, शोभित वर्मा काशी जायसवाल,अमित निगम, शुभम मालवीय समेत अन्य जिलों के अखबार मालिकों और पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com