Uttar Pradesh : स्मार्ट सिटी को आईना दिखाता नंद गांव स्थित 15 बीघे का पार्क
प्रयागराज, उत्तरप्रदेश। क्षेत्रीय विधायक के समर्थक विकास पुरूष कहते नही थकते कि उन्ही के क्षेत्र का एक पार्क विकास का इंतजार कर आँसू बहा रहा है। शहर पश्चिमी जहां ट्रिपल आईटीके साथ ही नया एअरपोर्ट सहित अन्य कई कालेज तथा नामी संस्थान हैं, यहां कभी माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों का आंतक हुआ करता था। लेकिन यूपी और केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां के लोगों ने इस आंतक से छुटकारा मिला, लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां के लोगों को अधिकांश विभाग ने उसके हाल पर छोड़ दिया है, जिसे यहां विकसित करना है वह विभाग भी आंख बंद कर काम कर रहा है। कहने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना में इस क्षेत्र को भी शामिल किया गया लेकिन यहां पीडीए द्वारा छोड़ा गया 15 बीघे का पार्क यहां की जमीनी हकीकत बताने के लिए काफी है। इस पार्क को लोग अब कूड़ाघर के रूप में प्रयोग कर रहे है। बताया गया कि निगम के वार्ड नंबर 45 नंद गांव कॉलोनी इस कॉलोनी को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बसाया था, 90 के दशक में कसारी मसारी आवास योजना फेस टू के नाम से विख्यात इस कॉलोनी के 15 बीघे पार्क की दुर्दशा आज तक नहीं सुधर पायी। यहां कई बार लोगों ने लिखा पढ़ी की लेकिन किंकर्तव्यविमूढ़ यह सभी अधिकारी आज भी हाथ पर हाथ धरे बैठे है।
बताया गया है कि कालोनी के बीचो बीच बना यह पार्क पूरी तरह से उबड़ खाबड़ हो गया है यहां आदमी तो दूर जानवर भी पैर नहीं रख सकता है। कारण साफ है कि यहां करोड़ों की मिट्टी पहले ही निकाल कर बेची जा चुकी है और अब इस पार्क को इसके हालात पर प्राधिकरण ने छोड़ दिया है। सबसे बड़ी बात की जहां प्रदेश सरकार के मुखियों खेल को बढावा देने के लिए करोड़ों रूपये खर्च करने की घोषणा करते है वहीं यहां इतना बड़ा पार्क बच्चों के किसी काम नहीं आ रहा है। यहां के बच्चे दूर जाकर पार्को या मैदानों में खेला करते है। सबसे बड़ी बात की यहां लाख शिकायतों के बाद भी अधिकारी इस पार्क की ओर देखना ठीक नहीं समझा करते है, जबकि यह क्षेत्र ऐसे विधायक का है जिसे लोग विकास पुरूष कहा करते हैं, लेकिन इस पार्क की दुर्दशा ने यहां की कलाई खोल कर रख दी है कि आखिर इतने बड़े पार्क की उपेक्षा पीडीए के अधिकारी क्यों कर रहे हैं। लोगों का कहना था कि इस पार्क को लेकर सांसद को भी अवगत कराया गया लेकिन उनकी ओर से भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया। जिससे लोगों में नाराजगी भी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।