उत्तर प्रदेश के CM योगी ने 42 इलेक्ट्रिक बसों का किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के CM योगी ने 42 इलेक्ट्रिक बसों का किया शुभारंभSocial Media

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने 42 इलेक्ट्रिक बसों का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 42 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ कर लखनऊ एवं कानपुर नगर वासियों को बड़ी सौगात दी है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • देश में तेजी से बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज़

  • लखनऊ में CM योगी ने 42 इलेक्ट्रिक बसों का किया शुभारंभ

  • लखनऊ-कानपुर नगर वासियों को CM योगी ने दी सौगात

उत्तर प्रदेश, भारत। भारत देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज़ काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UP की राजधानी लखनऊ में आज गुरूवार को एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्‍होंने लखनऊ एवं कानपुर नगर वासियों को 42 इलेक्ट्रिक बसों की बड़ी सौगात दी है।

CM योगी ने 42 इलेक्ट्रिक बसों का किया शुभारंभ :

दरअसल, आज गुरूवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज CM योगी ने लखनऊ एवं कानपुर नगर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया है। इलेक्ट्रिक बसों के शुभारंभ के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया और कहा, ''आज प्रदेश के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ हो रहा है। मैं इस अवसर पर दोनों नगर निकायों से जुड़े हुए सभी माननीय जनप्रतिनिधियों और वहां की जनता-जनार्दन का हृदय से अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई देता हूं।''

नगरीय क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा इस समय की मांग है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में तेजी के साथ बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने में हमें सफलता प्राप्त हुई है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

बता दें कि, इसी के एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने DTC के बेड़े में 97 इलेक्ट्रिक बसों को ओर जोड़ा था, इससे पहले दिल्‍ली की केजरीवाल सरकर कुछ समय पहले ही 102 इलेक्ट्रिक बसों को शुरू कर चुकी है और बीते दिन 97 नई इलेक्ट्रिक बसों को जोड़ने के बाद अब दिल्ली में कुल 249 इलेक्ट्रिक बसें हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com