UPPSC Result Final 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2018 के फाइनल नतीजे आज 11 सितंबर काे जारी कर लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार समाप्त कर दिया है।
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं नतीजे :
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2018 का फाइनल रिजल्ट आज दोपहर में घोषित कर दिया है, इस दौरान 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से 12 पद खाली रह गए हैं। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते हैं।
पीसीएस 2018 के टॉपर्स :
रैंक नाम निवास
1. अनुज नेहरा पानीपत, हरियाणा
2. संगीता राघव गुरुग्राम, हरियाणा
3. ज्योति शर्मा मथुरा, उत्तर प्रदेश
4. विपिन कुमार जालौन, उत्तर प्रदेश
5. कर्मवीर केशव पटना, बिहार
नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि, सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन एवं दिव्यांगजन विशेष चयन) परीक्षा 2018 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसे सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट पर चस्पा कर दिया गया है।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 2018 मुख्य परीक्षा वर्ष 2019 में 18 से 22 अक्टूबर तक आयोजित हुई थी। महामारी कोविड-19 के कारण UPPCS 2018 का इंटरव्यू 15 जुलाई से 25 अगस्त तक हुआ था। यूपीपीसीएस मेंस परीक्षा में सफल 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। पहली बार यह परीक्षा नए पैटर्न पर आयोजित की गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।