यूपी STF के साथ मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश राशिद कालिया का एनकाउंटर, 1.25 लाख का था इनाम
हाइलाइट्स
कुख्यात बदमाश राशिद कालिया एनकाउंटर में ढेर।
सूचना मिलने पर STF ने की कार्रवाई।
पिंटू सेंगर हत्याकांड के बाद चर्चा में आया था।
(हिमांशु सिंह बघेल) झांसी। यूपी एसटीएफ(STF) ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान बदमाश राशिद कालिया का एनकाउंटर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान राशिद कालिया के सीने के पास गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ था, उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आरोपी का हाथ चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड में भी था। कालिया के सिर पर 1.25 लाख रूपए का इनाम था।
यूपी STF ने सूचना मिलने पर की घेराबंदी
उत्तरप्रदेश STF को सूचना मिली थी कि कालिया ने मऊरानीपुर के एक व्यक्ति की हत्या की सुपारी ली थी। हत्या को अंजाम देने के लिए वह मऊरानीपुर गया था। जिसकी भनक लगते ही STF ने मऊरानीपुर पुलिस के साथ मिलकर शनिवार को सुबह झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे के किनारे बने सितौरा गांव के पास राशिद को घेर लिया। वह बाइक से जा रहा था, तभी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। आरोपी की गोली एसटीएफ (STF) के डिप्टी एसपी व इंस्पेक्टर को लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण वह बच गए।
STF की जवाबी कार्रवाई में राशिद कालिया के सीने के पास गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया। वहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया। उपचार के लिए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। उसी दौरान उसकी मौत हो गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।