यूपी STF का मेरठ में एनकाउंटर- मारा गया गैंगस्टर अनिल दुजाना
यूपी STF का मेरठ में एनकाउंटर- मारा गया गैंगस्टर अनिल दुजाना Raj Express

यूपी STF का मेरठ में एनकाउंटर- मारा गया गैंगस्टर अनिल दुजाना

यूपी एसटीएफ द्वारा मेरठ में मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अनिल दुजाना को ढेर किया है, जो जेल से जमानत पर बाहर था, उसके खिलाफ 18 मर्डर समेत 62 केस दर्ज थे।
Published on

उत्‍तर प्रदेश, भार‍त। उत्‍तर प्रदेश में एक के बाद एनकाउंटर कर गैंगस्टरों का सफाया किया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद और उसके सहयोगी गुलाम के बाद अब एनकाउंटर में गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया।

दरअसल, एनकाउंटर को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ द्वारा मेरठ में मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अनिल दुजाना को ढेर किया है। तो वहीं, लखनऊ ADG, STF अमिताभ यश ने बताया कि, ''अभी थोड़ी देर पहले सूचना मिली कि एक गैंगस्टर अनिल दुजाना, जिसपर बड़ी संख्या में मुकदमें दर्ज़ हैं, उसे मेरठ की STF यूनिट ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है।''

आज STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ गैंगस्टर अनिल दुजाना घायल हुआ जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। वह चार पहिया गाड़ी में यात्रा कर रहा था, इसके पास से एक 32 की पिस्टल, एक 30 की पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

प्रशांत कुमार, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर

कौन है गैंगस्टर अनिल दुजाना :

बता दें कि, गैंगस्टर अनिल दुजाना नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का रहने वाला था, जो 3 साल से जेल में बंद था, लेकिन कुछ दिन पहले 20 अप्रैल को ही वह दिल्ली की तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद से यह गैंगस्टर फरार चल रहा था, अनिल दुजाना पर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था।इसके खिलाफ 18 मर्डर समेत 62 से ज्यादा केस दर्ज थे। मिली जानकारी के अनुसार, अनिल दुजाना गिरोह बनाकर हत्या और लूट की वारदातों को अंजाम देता था। नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में FIR दर्ज हैं।

बतातें चलें कि, यूपी STF पिछले 6 साल में दुजाना समेत 184 कर चुकी है। इसी बीच गैंगस्टर अनिल दुजाना को लेकर यह खबर सामने आ रही थी कि, वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद उसने गौतमबुद्ध नगर में उसके खिलाफ गवाही दे रहे लोगो को धमकी दी, जिसके बाद वो यूपी एसटीएफ के रडार में था। दिल्ली और यूपी की पुलिस लगातार उसकी तलाश मे जुटी थी, तभी पता लगा कि, वह मेरठ में छिपा है। ऐसे में यूपी एसटीएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और एनकाउंटर में गैंगस्टर को मार गिराया। फोरेंसिक टीम ने एनकाउंटर स्पाट की जांच कर आस-पास के एरिया को सील कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com