UP: गाजियाबाद के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार
हाइलाइट्स-
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से सामने आई बड़ी खबर
औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
भीषण आग का धुआं शहर के आसमान में फैल गया
आग की सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड
UP News: उत्तर प्रदेश से लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है, अब हाल ही में आग लगने की खबर यूपी के गाजियाबाद से सामने आई है। यूपी के गाजियाबाद में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।
केमिकल फैक्ट्री में आग:
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के निवाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। इस दौरान आग से निकल रहे धुंए का गुबार आसमान में छाया हुआ है। केमिकल फैक्ट्री में लगी आग की घटना के बाद से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां:
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग का अमला पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा। इस दौरान दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश में एक धान खरीदने वाले व्यापारी की दुकान में आग लग गई। बताया जाता है कि दुकान के पीछे कूड़े के ढेर में किसी अज्ञात कारण से आग लगने की वजह से आग की चिंगारी किसी तरह से खाली बोरों में पहुँच गयी और बोरो में आग सुलगने लगी और धीरे-धीरे आग पूरे गोदाम में फैल गई और ऊंची ऊंची लपटों के साथ खाली बोरे जलने लगे जिसके बाद लोगों की नजर आग पर पड़ी तो लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।