JEE-NEET के विरोध के बीच एग्जाम आयोजन के पक्ष में CM योगी
JEE-NEET Exam 2020 : देशभर में कोरोना के संकटकाल के चलते सितंबर में होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षाओं को लेकर विवाद हो रहा है और इन परीक्षाओं को रद्द करने का मुद्दा तूल पकड़ चुका है। राजनीति में एक तरफ विपक्ष की कांग्रेस पार्टी के नेता परेशान छात्रों के साथ है, तो वहीं सत्ता में काबिज भाजपा के नेता NEET और JEE के पक्ष में हैं। क्योंकि, अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करते हुए ये बात कही है।
UP के CM योगी का कहना :
कोविड-19 महामारी में इस वर्ष JEE व NEET परीक्षा के आयोजन के विरोध व विपक्षी राजनीतिक दलों की परीक्षाओं के आयोजन को टालने की मांग के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ लोकभवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा है कि, ''उनकी सरकार इन परीक्षाओं के आयोजन के समर्थन में है। 9 अगस्त को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा हुई जिसमें 5 लाख अभ्यर्थी थे। परीक्षा में कहीं से भी संक्रमण (कोरोनावायरस) की कोई खबर नहीं आई।" आगे उन्होंने ये भी कहा कि इसी प्रकार लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की परीक्षा भी संपन्न कराई गई है।
तो वहीं, JEE-NEET 2020 की परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आज 6 राज्यों 'पश्चिम बंगाल, झारखंड. राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र' के मंत्रियों ने देश की शीर्ष अदालत में NEET-JEE परीक्षा रद्द करने वाले फैसले पर पुनर्विचार की याचिका दायर की है। इससे पहले कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने स्टूडेंट को लेकर एक ट्वीट के जरिए अपनी राय देते हुुए कहा, "स्टूडेंट हमारा भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उन पर निर्भर हैं, इसलिए अगर उनके भविष्य के बारे में कोई भी निर्णय लिया जाना है तो यह उनकी सहमति से लिया जाना चाहिए।"
बताते चलें कि, NEET-JEE परीक्षा आयोजन का एक महीने का भी समय नहीं बचा है, तब भी इन परीक्षाओं को लेकर विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।