आज से शुरू हो रही हैं UP Board की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, छात्रों पर रखी जाएगी नजर
UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। बता दें, राज्य में आज 24 मार्च 2022 से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। परीक्षाएं आज सुबह शुरू हो गईं। 12 अप्रैल 2022 तक चलने वाली इस परीक्षा में प्रदेश के लगभग 51 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
दो शिफ्ट में आयोजित होंगी परीक्षाएं:
बता दें कि, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार, ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई हैं। जिसमें 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। जिसमें दो शिफ्टों में सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, परीक्षा केंद्रों पर कुछ ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे कि, अधिकारी सभी छात्रों पर नजर रख सकें। इसके लिए बोर्ड ने राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर बड़ी तादाद में CCTV कैमरे लगवाए हैं और मॉनिटर रूम से हर छात्र पर नजर रखी जाएगी।
ये हैं एग्जाम गाइडलाइंस (UP Board Exam Guidelines):
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को इन दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र एडमिट कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भूलकर भी अपने साथ कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र में इस तरह की कोई भी चीज प्रतिबंधित है।
यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र जरूर पहुंच जाएं।
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर मास्क जरूर लगाकर रखें, परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
बोर्ड परीक्षा के दौरान अगल-बगल या आगे-पीछे झांकने की गलती न करें। याद रखें, आप सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) की निगरानी में रहेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।