UP 10th-12th Board Exam 2021: देशभर में इस साल यानी वर्ष 2021 की परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है। इस साल बोर्ड एग्जाम देने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के स्टूडेंट्स का इंतज़ार खत्म हो गया है, क्योंकि आज 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
कब से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं :
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई को खत्म होंगी एवं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 12 मई को खत्म होंगी।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने बताया-
इस दाैरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राज्य में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की और बताया-
उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी।
हाई स्कूल यानी क्लास 10 की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई 2021 को खत्म होंगी।
जबकि इंटर यानी क्लास 12 की बोर्ड परीक्षाएं 12 मई 2021 तक संचालित की जाएंगी।
बता दें कि, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा विस्तार से डेटशीट जारी की जाती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा जारी हुई पूरी डेटशीट देखने और किस विषय की परीक्षा किस तारीख में और किस समय ली जाएगी। इस बारे में सभी विद्यार्थी यह डेटशीट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ये घोषणा की थी कि, यूपी बोर्ड 12 वीं 2021 परीक्षा की तारीख और यूपी बोर्ड 10 वीं 2021 की परीक्षा तारीख अप्रैल से मई के बीच घोषित की जानी चाहिए, लेकिन पहले ही यानी फरवरी में बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी हो चुकी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।