Sultanpur : ट्रक के कुचलने से ARTO प्रवर्तन के सिपाही और ड्राइवर ने गंवाई जान
सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश। भारत के राज्यों में काफी समय से कोरोना का कहर कम हो गया है, लेकिन इस बीच देशभर के राज्यों में गंभीर परिस्थितियां लगातार देखने को मिल रही हैं। इन परिस्थितियों में चाहें भारत में आई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना। देश में गंभीर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, हर दिन किसी न किसी राज्य से किसी न किसी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ ही रही है। ऐसे हालातों के बीच उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक हादसे कि खबर सामने आई है। इस हादसे के चलते ARTO प्रवर्तन के सिपाही और संविदाकर्मी ड्राइवर को जान गंवानी पड़ी।
हादसे में गई दो की जान :
दरअसल, सालभर से देश में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। किसी न किसी कारण के चलते रोड हादसों में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। वहीँ, आज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के लखनऊ- बलिया राजमार्ग पर माधवपुर छतौना के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने अपना आपा खोते हुए चेकिंग के दौरान आरटीओ के प्रवर्तन सिपाही और संविदा कर्मी ड्राइवर पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में दोनों कर्मचारियों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी। इस घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भर कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ARTO कर्मचारी राकेश कुमार वर्मा मंगलवार को लखनऊ- बलिया राजमार्ग पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव के पास अपनी गाड़ी से नीचे उतर कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सुल्तानपुर से कादीपुर की और से एक तेज रफ्तार ट्रक ने ARTO के ड्राइवर अब्दुल मोबीन निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली नगर और एक सिपाही अरुण सिंह निवासी बीकेटी लखनऊ को कुचल डाला। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में ARTO का वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर कृष्णकांत सरोज और थानाध्यक्ष सन्दीप राय घटना स्थल पर पहुंचे। फिलहाल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। हालांकि, ट्रक ड्राइवर फरार है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।