राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले हुआ ट्रायल
राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले हुआ ट्रायलRE

अयोध्या में राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले हुआ ट्रायल, रनवे पर दौड़ी फ्लाइट

Uttar Pradesh News: अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट तेजी से तैयार हो रहा है। ऐसे में आज अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे पर फ्लाइट का ट्रायल हुआ।
Published on

हाइलाइट्स-

  • अयोध्या में राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले हुआ ट्रायल।

  • रनवे पर दौड़ी फ्लाइट।

  • अयोध्या DM नीतीश कुमार ने कहा- आज A320 का ट्रायल हुआ है, यह काफी सफल रहा है।

अयोध्या, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही है। यहां 17 जनवरी 2024 को कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी, यह आयोजन सप्ताह भर चलेगा। लोकार्पण से पहले श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी तेजी से तैयार हो रहा है। ऐसे में आज अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे पर फ्लाइट का ट्रायल हुआ।

बता दें कि, आज अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे पर फ्लाइट का ट्रायल हुआ। रनवे पर फ्लाइट उतरी, काफी देर तक रनवे पर फ्लाइट को दौड़ाया गया। इसके वीडियो भी सामने आये हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एयरपोर्ट के रनवे पर फ्लाइट चल रही है, काफी देर तक ट्रायल किया गया। वहीं, सिविल एविएशन के अधिकारी एयरक्राफ्ट से अयोध्या पहुंचे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी किया है।

आपको बता दें कि, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद 6 जनवरी से आम श्रद्धालु दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली तक फ्लाइट के माध्यम से सफर कर सकेंगे। बता दें, अयोध्या में बनने वाले श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को राम मंदिर नुमा बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट की दीवारों पर भगवान राम की लीलाओं का वर्णन किया गया है।

DM नीतीश कुमार ने कही यह बात:

अयोध्या DM नीतीश कुमार ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "आज A320 का ट्रायल हुआ है, यह काफी सफल रहा है, हम लोग 30 तारीख की तैयारी कर रहे हैं।"

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव का कहना:

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, "संतुष्टि की अनुभूति होती है, प्रारंभ में आस-पास की छोटी-छोटी रियासतें, पुजारी, संत-महात्मा और 1983 के बाद पूरे भारत से अयोध्या के लोग इससे जुड़ने लगे और जो विषय केवल अयोध्या तक ही सीमित था, वह पूरे देश के सम्मान का विषय बन गया।"

उन्होंने आगे कहा कि, "जनवरी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना 15 अगस्त 1947 था, जितना कारगिल को वापस प्राप्त करना था, जितना 1971 में एक लाख सैनिकों की नज़रबंदी महत्वपूर्ण थी, यह उतना ही महत्वपूर्ण है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com