कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में आग लगने से 5 की मौत
कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में आग लगने से 5 की मौतSocial Media

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में आग लगने से दंपती और तीन बच्चे समेत 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां रूरा थाना क्षेत्र के हारमऊ बंजाराडेरा गांव में एक झोपड़ी में आग लग गयी। जिसमें 5 की मौत हो गई।
Published on

कानपुर, भारत। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां रूरा थाना क्षेत्र के हारमऊ बंजाराडेरा गांव में एक झोपड़ी में आग लग गयी। जिसकी वजह से पूरा परिवार जिंदा जल गया। हादसे में दपंती और उसके तीन मासूम बच्चेों की मौत हुई है। वहीं, दंपती की बुजुर्ग मां झुलस गई। आग लगने के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यहां बल्ब के कारण शॉर्ट सर्किट होने से झोपड़ी में आग लगी और पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत हो गयी। वहीं, इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस भी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ जांच में जुट गयी है। आग किस वजह से लगी इसका पता लगाया जा रहा है।

शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी आग:

घटना के संबंध में बताया जाता है कि, सतीश कुमार, पत्नी काजल और उनके 3 मासूम बच्चों के साथ अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। तभी बल्ब के कारण शॉर्ट सर्किट हो गयी और झोपड़ी में आग लग गयी। देर रात अचानक छप्पर में आग लगने से चीख पुकार मच गयी। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े-दौड़े आये और आग बुझाने में जुट गये, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दंपति समेत 3 मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। आग बुझाने में सतीश की बुर्जुग मां रेशमा भी गंभीर रूप से झुलस गयी, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका वहां इलाज चल रहा है।

डीएम ने मृतक परिवार को दैवीय आपदा के तहत मदद दिलवाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार, मृतकों में रूरा के हारामऊ बंजारन डेरा निवासी मजदूर सतीश (25) के परिवार में पत्नी काजल (22), बेटा सन्नी (7), संदीप (4) और बेटी गुड़िया (2) और मां रामश्री (49) है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com