पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले गिरफ्तार, ब्लू टूथ और वॉकी टॉकी बरामद

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती : गिरफ्तार किये गए शातिरों में सुल्तानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल है
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में गड़बड़ी करने वाले  गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में गड़बड़ी करने वाले गिरफ्तारRaj Express
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • पुलिस ने नकल कराने वाले तीन गिरोह का भंडाफोड़ किया

  • 3 गिरोह के कुल 15 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार

  • प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की एवज वसूलते थे मोटी रकम

उत्तर प्रदेश । बलिया जनपद में रविवार को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 3 गिरोह के कुल 15 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार किये गए शातिरों में सुल्तानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल है और इनके पास से कई ब्लैंक चेक, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही ब्लू टूथ , इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वॉकी टॉकी बरामद किया गए हैं।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने रविवार को बताया कि बलिया में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले ,परीक्षा केन्द्र के बाहर से ब्लूटूथ, वॉकी-टॉकी से नकल कराने वाले तीन गिरोह का भंडाफोड़ किया है । तीन गिरोह के गैंग प्रथम में अभय कुमार श्रीवास्तव, विनीत कुमार राम और रुकुमेश पाल , गैंग द्वितीय में फतेहबहादुर राजभर, अजीत यादव और वरुण कुमार यादव तथा गैंग तृतीय में गिरिजाशंकर, अमित यादव, विशाल यादव, अंकित यादव व निखिल यादव साथ ही खेजुरी थाना क्षेत्र के करीयापार मसुमपुर निवासी उपेन्द्र यादव के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभय कुमार श्रीवास्तव गैंग प्रथम का लीडर है तथा सुल्तानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है । पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गैंग के सदस्य अभ्यर्थियों को झांसा देकर चयन कराने और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाकर अभ्यर्थियों से लम्बी धनराशि वसूल करते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से कई ब्लैंक चेक, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही ब्लू टूथ , इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वाकी टाकी बरामद किया गया है।

पुलिस ने उसके पूर्व भी रसड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले एक व्यक्ति सलीम को अभ्यर्थियों से लिये गए आठ लाख 99 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया था । पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में रसड़ा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस भर्ती परीक्षा में एक व्यक्ति सलीम अन्सारी पुत्र नईमुद्दीन अन्सारी निवासी उत्तर पट्टी , थाना रसड़ा , जनपद बलिया सक्रिय है तथा सलीम पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झाँसा देकर वसूली करने के साथ ही कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहा है तथा निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है ।

इस सूचना पर रसड़ा पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कोटवारी मोड़ से बलिया मार्ग पर स्थित एक दूकान पर छापेमारी कर सलीम अन्सारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सलीम के पास से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के 16 प्रवेश पत्र,12 मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, 4 फर्जी आधार कार्ड, 13 मोबाईल तथा एक डायरी बरामद किया है । गिरफ्तार सलीम ने पुलिस को पूछताछ में जानकारी दी है कि उसके द्वारा 17 व 18 फरवरी को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पास कराने व भर्ती कराने के नाम पर पैसा लिया गया है तथा पुलिस भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियो से लगभग 5,49000 लेकर अपने बैंक अकाउंट मे जमा किया है तथा लगभग तीन लाख पचास हजार रूपये नगद लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com