सपा विधायक इरफान सोलंकी की गैंगस्टर कोर्ट में पेशी, आगजनी का मामला
महराजगंज, भारत। उत्तर प्रदेश के कानपुर के समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, बांग्लादेशी नागरिक प्रकरण समेत विभिन्न मामलों में महराजगंज जेल में बंद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी को आज शुक्रवार को कानपुर के स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन्हें कानपुर के लिए रवाना किया गया।
बता दें कि, विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत अली, मोहम्मद शरीफ व इसराइल आटे वाले के खिलाफ कानपुर में फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा और जाजमऊ आगजनी कांड के मामलों में सुनवाई होनी है। इस मामले में सभी आरोपितों के खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं। एमपीएमएलए विशेष कोर्ट में शुक्रवार को आरोप पर सुनवाई के लिए सभी आरोपियों को पेश किया गया।
वहीं, जाजमऊ आगजनी कांड में अभियोजन की ओर से गवाह पेश किया जाना है। दोनों ही मामलों में सुनवाई के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज से कड़ी सुरक्षा में कानपुर लाया गया।
कचहरी में सुरक्षा बल किया गया तैनात:
जानकारी के लिए बता दें कि, विधायक के पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। सुरक्षा घेरे में इरफान को कोर्ट तक ले जाया गया। इरफान ने पुलिस वाहन से उतरते ही दूर खड़े अपने लोगों को देखकर हाथ हिलाया। पुलिस विधायक को घेरे में लेकर कोर्ट रूम तक गई। इसके अलावा कचहरी के आसपास इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई और दो इंस्पेक्टर व एक एसीपी विधायक के साथ मौजूद रहे।
क्या है मामला:
जानकारी के लिए बता दें कि, कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के विरुद्ध आठ नवंबर 2022 को एक महिला का प्लाट कब्जा करने की कोशिश और उसमें आगजनी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी के बाद पिछले दिनों शासन के निर्देश पर सपा विधायक को कानपुर से महराजगंज जेल स्थानांतरित कर दिया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।