हाइलाइट्स:
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देख पाने को सौभाग्य बताया।
स्मृति ईरानी ने हनुमान जी जैसे सेवा भाव का आशीर्वाद मांगा।
20 मई को अमेठी में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान।
अयोध्या, उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच, केंद्रीय मंत्री Smriti Irani अयोध्या श्री रामलला मंदिर के दर्शन करने पहुंची। अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किये। इसके बाद वे रामलला के मुख्य मंदिर दर्शन करने पहुंची। स्मृति ईरानी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन करने और संतों के आशीर्वाद कर पाने को अपना सौभाग्य बताया।
हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के बाद, Smriti Irani ने कहा- “धर्म और धैर्य, निष्ठा और नियम, पुरुषार्थ और पराक्रम की भूमि अयोध्या पर जो भी सनातनि ये सौभाग्य रखता है, कि आकर प्रभु के श्री चरणों, संतों के सानिध्य में, सनातन की विजयी पताका को लहराता देखे.. ये उसके जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है।” स्मृति ईरानी ने रामलला को टेंट से मंदिर में आते देखने का मौका मिलने को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा- आज विशेषतः संतों का सानिध्य और आशीर्वाद पाकर मनोबल बढ़ता है। आज फिर से पुण्य पथ पर चलने के लिए इनसे प्रेरणा पा रही हूं।
पीएम मोदी के स्वास्थ्य की कामना की- स्मृति ईरानी
अयोध्या दर्शन के दौरान, Smriti Irani ने बताया कि उन्होंने देश के विकास और प्रगति के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की। केंद्रीय मंत्री ने कहा- "श्री राम लला के चरणों में राष्ट्र की प्रगति, प्रधानसेवक (पीएम नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र के विकास की प्रार्थना कर, हनुमान जी के दरबार में उनके जैसे सेवा भाव मन में हो ऐसा आशीर्वाद मांगा।"
20 मई को अमेठी में मतदान
20 मई को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में अमेठी में चुनाव है। स्मृति ईरानी वर्तमान में अमेठी की सांसद है। 2019 में उन्होंने मौजूदा सांसद कांग्रेस के राहुल गांधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इस बार कांग्रेस ने अभी तक स्मृति ईरानी के विरूद्ध अमेठी से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। यहां से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को टिकट दिये जाने की चर्चा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।