नोएडा में ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
हाइलाइट्स-
नोएडा में ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं।
ठंड के चलते 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल।
अब कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे।
नोएडा, उत्तर प्रदेश। दिल्ली-एनसीआर, नोएडा समेत उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बिच खबर आई है कि, घने कोहरे और ठंड के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
बता दें कि, गौतमबुद्धनगर जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। कड़ाके की सर्दी कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। शीतलहर और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए, जिलाधिकारी ने जिले के सभी कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। इससे पहले आदेश 6 जनवरी तक जारी किया गया था।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि, घने कोहरे और ठंड को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल 14 जनवरी तक कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए अवकाश प्रदान करें। यह आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा। बता दें, इससे पहले कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए, डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को छह जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था।
पंवार ने कहा कि, आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। इस बीच जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने कहा कि, इस अवधि के दौरान कक्षा 9 से 12 का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।