उत्तर प्रदेश के बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर Social Media

उत्तर प्रदेश के बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर से बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा सड़क हादसा हुआ, यहां एक रोडवेज बस की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हुई। हादसे में 6 लोगों की मौत, जबकि 15 लोग घायल हैं।
Published on

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के बहराइच से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है कि, यहां एक रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई, जिससे बड़ा सड़क हादसा हो गया।

हादसे में 6 लोगों की हुई मौत :

बताया जा रहा है कि, यह हादसा बहराइच के जनवल स्थित तपेसिपाह इलाके में बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे के करीब हुआ है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं, सभी घायलों का इलाज चल रहा है, लेकिन उसमें 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के बारे में बहराइच डीएम दिनेश चंद्र ने जानकारी दी है।

लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस और बहराइच की ओर से आ रहे एक ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें 6 लोगों की मृत्यु हुई है, 15 घायलों में से 4 की हालत गंभीर है। घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रथम दृष्टि में प्रतीत हो रहा है ट्रक गलत साइड से आकर बस से टकराया है।

बहराइच डीएम दिनेश चंद्र

घटनास्‍थल पर पुलिस का रेस्क्यू :

बहराइच के जनवल स्थित तपेसिपाह इलाके में सड़के हादसे के बारे में जैसे ही पुलिस को पता चला तो मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मौके पर पहुचंकर घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब घटनास्‍थल पर पुलिस की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है।

CM योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त किया :

इस हादसे पर यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त किया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर तत्परता के साथ राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। इसके अलावा CM योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com