ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा
ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसाSocial Media

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा: सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को रोडवेज बस ने कुचला, 4 की मौत

खबर है कि, ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे एक कंपनी के कर्मचारीयों को कुचल दिया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
Published on

ग्रेटर नोएडा, भारत। देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं, तमाम प्रयासों के बावजूद आए दिन सड़क हादसे की खबरें सामने आती रहती है। सड़क हादसे का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है। खबर है कि, ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे एक कंपनी के कर्मचारियों को कुचल दिया। हादसे में कई कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य इस हादसे में घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यहां तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया।हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनको दिल्ली (Delhi) के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि, ये सभी लोग किसी कंपनी से काम करके घर लौट रहे थे। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर हुआ। रोडवेज की यह बस बदायूं से नोएडा की तरफ जा रही थी, हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। पुलिस (Greater Noida Police) घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

सीएम योगी ने जताया दुख:

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com