महाकुंभ 2025 को लेकर पहली बैठक सम्पन्न
महाकुंभ 2025 को लेकर पहली बैठक सम्पन्नRaj Express

महाकुंभ 2025 को लेकर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन मेला प्रशासन तथा अखाड़ा परिषद की पहली बैठक सम्पन्न

महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त एवं अपर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता तथा मेलाधिकारी की उपस्थिति में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई।
Published on

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। सभी अखाड़ों के सन्तों से समन्वय स्थापित करते हुए महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर की अध्यक्षता तथा मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, की उपस्थिति में आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम सभी उपस्थित महात्माओं का स्वागत करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका अभिवादन किया तथा महाकुम्भ - 2025 को भव्य बनाने के दृष्टिगत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में संक्षिप्त में बताया।

मेलाधिकारी कुम्भ मेला ने सभी को अवगत कराया कि महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज की भव्यता को बढ़ाने हेतु 07 विभिन्न रिवर फन्ट टाइप सड़कों, जिसकी कुल लम्बाई 13.25 कि.मी. होगी, का विकास किया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से वित्त पोषित तथा सभी सार्वजनिक सुविधाओं से युक्त 07 घाटों का भी निर्माण किया जा रहा है जिससे पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान तथा नौका संचालन में सहायता मिलेगी।

इसी क्रम में जनपद में पर्यटन को और बढ़ावा देने के दृष्टिगत अक्षयवट, पातालपुरी एवं सरस्वती कूप के कारिडोर का विकास, लैंड स्केपिंग, साइनेज तथा प्रवेश द्वार का विकास कराया जा रहा है। कुछ अन्य प्रमुख मंदिरों का भी विकास कराया जा रहा है, जिसमें नागवासुकी मंदिर, अलोपशंकरी देवी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, पंडिला महादेव मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, कल्याणी देवी मंदिर तथा तक्षक तीर्थ भी सम्मिलित हैं। भारद्वाज आश्रम तथा द्वादश माधव मंदिरों के कारिडोर का विकास सौन्दर्यीकरण, प्रवेश द्वार, साइनेज इत्यादि भी कराया जा रहा है।

महाकुम्भ 2025 के मुख्य स्नान पर्वों की तिथियां का निर्धारण सर्वसम्मति से हुआ। पौष पूर्णिमा 13 जनवरी, 2025 को, मकर संक्रान्ति 14 जनवरी, 2025 को, मौनी अमावस्या 29 जनवरी, 2025 को, बसन्त पंचमी 03 फरवरी, 2025 को, माघी पूर्णिमा 12 फरवरी, 2025 को तथा महाशिवरात्रि 26 फरवरी, 2025 को मनाई जाएगी।

अन्य कार्यों के बारे में बताते हुए मेला अधिकारी ने अवगत कराया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रयागराज रिंग रोड, प्रयागराज - रायबरेली-लखनऊ मार्ग का विकास, प्रयागराज- अयोध्या तथा प्रयागराज बांदा राजमार्ग पर पड़ने वाली रेलवे कासिंग जसरा मे बाईपास का भी निर्माण कराया जा रहा है। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा किया जा रहा है। साथ ही एयरपोर्ट को मेला क्षेत्र से जोड़ने हेतु सूबेदारगंज में आर.ओ.बी. का निर्माण तथा एयरपोर्ट हेतु एक नये मार्ग का निर्माण भी कराया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों के उच्चीकरण हेतु रेलवे विभाग के साथ गैप एनालसिस कर कार्य किया जा रहा है एवं उनसे समन्वय स्थापित करते हुए आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य सेतु निगम को दे दिया गया है।

कुम्भ 2019 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा 64 चौराहों का विकास कराया गया था, जिसके क्रम में महाकुम्भ 2025 में वर्तमान में 39 चौराहों के विकास हेतु कन्सल्टेंट से डी०पी०आर० बनाने का कार्य प्रगति में है। प्राधिकरण द्वारा 29 सड़कों का सौन्दर्यीकरण, सुदृढीकरण एवं चौडीकरण भी कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लो.नि.वि. द्वारा 31 सड़कों सौन्दर्यीकरण, सुदृढीकरण एवं चौड़ीकरण तथा 21 सड़कों का निर्माण एवं चौडीकरण कराया जा रहा है।

उपस्थित संतों ने प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कुछ प्रस्ताव भी दिए हैं। इनमें जूना अखाड़ा के महामंत्री महन्त श्री हरि गिरि जी महराज द्वारा आगामी कुम्भ में प्रयागराज को राम गमन मार्ग का सूचक के रूप में भी परिलक्षित करने पर जोर देने का सुझाव दिया गया। साथ ही महर्षि भारद्वाज द्वारा किए गए कार्यों का और प्रचार-प्रसार करने, आदि शंकराचार्य जी का स्थायी द्वार बनाने, वेणी माधव की परिक्रमा हेतु उचित मार्ग की व्यवस्था करने एवं मोहल्लों का नाम जगतगुरूओं के नाम पर रखने का भी प्रस्ताव दिया। महानिर्वाणी अखाड़ा के श्री यमुना पुरी जी महराज ने पेशवाई मार्गों से लटकते हुए विद्युत तारों को शतप्रतिशत हटाने का सुझाव दिया। इसी क्रम में सभी संत महात्माओं ने तीर्थ यात्रियों एवं संत महात्माओं हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया।

प्रशासनिक अधिकारियों में से मण्डलायुक्त ने जहां सभी महात्माओं से महाकुम्भ 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आशीर्वाद एवं सहयोग मांगा वहीं अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने सभी संत जनों से निरन्तर मार्गदर्शन एवं सहयोग करने की अपील की। जिलाधिकारी संजय खत्री ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें सभी अपेक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बैठक में पुलिस आयुक्त, प्रयागराज रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक चन्द्र प्रकाश, अपर पुलिस आयुक्त पवन कुमार, उपाध्यक्ष, प्रयागराज विकास प्राधिकरण अरविन्द चौहान समेत सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com