कलाकारों की सुरक्षा के लिए इस मानसून सत्र में विधेयक लाएंगे 'Ravi Kishan'

Lucknow, Uttar Pradesh: भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) इस मानसून सत्र में कलाकारों की सुरक्षा के लिए विधेयक लाने वाले हैं।
कलाकारों की सुरक्षा के लिए इस मानसून सत्र में विधेयक लाएंगे 'Ravi Kishan'
कलाकारों की सुरक्षा के लिए इस मानसून सत्र में विधेयक लाएंगे 'Ravi Kishan'Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। कोरोना संकट के बीच एक बार फिर संसद की शुरुआत हो रही है, 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू होगा, भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और गोरखपुर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) इस मानसून सत्र में कलाकारों की सुरक्षा के लिए विधेयक लाने वाले हैं।

19 जुलाई से शुरु होने वाला है संसद का मानसून सत्र

बता दें कि संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरु होने वाला है। रवि किशन ने कहा- कलाकार भी समाज के अभिन्न अंग हैं और देश की उन्नति में कलाकारों का योगदान भी अहम होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम मानसून सत्र में कलाकारों की सुरक्षा के लिए विधेयक लायेंगे। यह विधेयक हर विधा के कलाकार यानी अभिनेता, गायक, पेंटर, म्यूजिशियन, डांसर आदि के लिए होगा, जो कला से जुड़े हैं।

रवि किशन ने कहा-

भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और गोरखपुर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन ने कहा कि इस विधेयक में हर स्तर के कलाकारों को मेडिकल फेसिलिटी, सस्ते दर पर आवास, पेंशन और सरकारी संस्थानों में नौकरी का प्रावधान होगा। यह बिल कलाकारों को सरकार की ओर से एक सपोर्ट होगा, जिसके बाद उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है और उन्हें अपने देश के कलाकारों की भी चिंता है। मुझे लगता है कि अब नरेंद्र मोदी के विकास की मुख्यधारा में कलाकारों को जोड़ने का सही वक्त है और इसके लिए यह विधेयक अच्छी पहल साबित होगी। आपको बता दें कि रवि किशन पूर्व में भी कलाकारों से जुड़ी समस्याओं को सदन के पटल पर उठाते रहे हैं और अब वे कलाकारों के लिए सदन में सुरक्षा बिल लेकर आ रहे हैं। आपको बता दें कि रवि किशन पूर्व में भी कलाकारों से जुड़ी समस्याओं को सदन के पटल पर उठाते रहे हैं और अब वे कलाकारों के लिए सदन में सुरक्षा बिल लेकर आ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com