रामपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी
रामपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ीSocial Media

रामपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 5 घंटे तक बाधित रहा बरेली-रामपुर रूट

उत्तर प्रदेश में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली-रामपुर रेल लाइन पर बीती रात मालगाड़ी (Goods Train) की एक बोगी पटरी से उतर गई।
Published on

रामपुर, भारत। उत्तर प्रदेश में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली-रामपुर रेल लाइन पर बीती रात मालगाड़ी (Goods Train) की एक बोगी पटरी से उतर गई। जिसकी वजह से बरेली-मुरादाबाद रूट पर घंटों रेल यातायात बाधित रहा।

मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर के शहजादपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। घटना शुक्रवार रात 10:10 बजे की है। मालगाड़ी मुरादाबाद की ओर आ रही थी। इसके पटरी से उतरने के कारण पंजाब मेल एक्सप्रेस को शहजादनगर से पीछे रोकना पड़ा। रेलवे के कैरिज एंड वैगन, ऑपरेटिंग और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेलकर्मियों ने 5 घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद डिरेल हुई बोगी को रेलवे ट्रैक से हटाया और फिर रेल लाइन की मरम्‍मत का काम शुरू किया।

5 घंटे तक बाधित रहा रूट:

बता दें कि, इस घटना के कारण कई ट्रेनों के लेट होने और कई के रूट बदलने से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को स्टेशन पर बैठे हुए ट्रेन का इंतजार करते हुए देखा गया। बरेली-रामपुर रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही करीब पांच घंटे तक बाधित रहने के बाद देर रात करीब तीन बजे ठीक हो पाई।

जानकारी के मुताबिक, घटना के कारण बरेली की ओर से आने वाली कई ट्रेनों को रास्‍ते में ही रोकना पड़ा, वहीं 10 ट्रेनों के रूट बदलने पड़े। इन ट्रेनों को बरेली से चंदौसी के रास्‍ते मुरादाबाद होकर चलाया गया। इस हादसे के कारण बरेली से मुरादाबाद होकर दिल्ली, पंजाब, हरिद्वार जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हालांकि, गनिमत यह रही कि मालगाड़ी का बेपटरी हुआ डिब्बा बिल्कुल खाली था।

वहीं, इस घटना पर बात करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके यादव ने बताया कि, "जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के कारण का पता लगाने के लिए लोकोपायलट से पूछताछ की जा रही है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com