Ram Mandir Pran Pratishta
Ram Mandir Pran PratishtaRaj Express

Ram Mandir : देवरहा बाबा से भेजे गए बर्तनों से रामलला को लगेगा प्रसाद का भोग

Ram Mandir Pran Pratishta : 22 जनवरी को प्राण - प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मिर्ज़ापुर में भगवान राम को भोग लगाने के लिए विशेष तौर पर चांदी के सात बर्तन तैयार किये गए हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • देवरहा हंस बाबा आश्रम से भेजे गए चांदी के बर्तन।

  • प्रसाद के हर बैग में लड्डुओं से भरा टिफ़िन और राम नाम का दुप्पटा रहेगा।

  • अयोध्या में मौजूद रहने वाले 10 हज़ार भक्तों को प्रसाद वितरित करने का है लक्ष्य।

उत्तरप्रदेश। उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में बने बर्तनों से रामलला को प्रसाद का भोग लगेगा। 22 जनवरी को प्राण - प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मिर्ज़ापुर में भगवान राम को भोग लगाने के लिए विशेष तौर पर चांदी के सात बर्तन तैयार किये गए हैं। देवरहा हंस बाबा आश्रम के ट्रस्टी अतुल कुमार सक्सेना अपने 12 सहयोगियों के साथ रविवार को चांदी के सात थालें लेकर अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पांच चांदी की थालों में लड्डू रखकर पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ आदि 22 जनवरी को रामलला को भोग लगाएंगे।

देवरहा हंस बाबा आश्रम के ट्रस्टी अतुल कुमार सक्सेना ने बताया है कि देवरहा हंस बाबा के आदेश साढ़े 13 लाख से ज्यादा लड्डू बनाने की सामग्री (देशी गाय की घी, बेसन, चीनी इत्यादि) भी अयोध्या भेजी जा चुकी है।

आगे उन्होंने बताया कि एक हज़ार स्टील की थालियां भी भेजी जा रही हैं। जिसमें लड्डू रखकर अयोध्या के सभी मंदिरों में पहुंचाया जाएगा। अधिक संख्या में बैग तैयार किये गए हैं। जिसमें हर बैग में लड्डुओं से भरा टिफ़िन और राम नाम का दुप्पटा रहेगा। यह प्रसाद राष्ट्रपति, सभी मंत्रियों,पीएमओ, संघ, सांसदों और भगवान राम में आस्था रखने वाले नेताओं को भेजा जाएगा। वहीं अयोध्या 22 जनवरी को अयोध्या में मौजूद रहने वाले 10 हज़ार भक्तों को प्रसाद वितरित करने का लक्ष्य है। प्राण - प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुहूर्त के अनुसार ही अन्य मंदिरों में भोग लगाया जाएगा।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोग शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com