Ram Mandir Update : अयोध्या में पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हर चौराहे पर जवान तैनात

Ram Mandir Pran Pratishtha Update : अयोध्या समेत आस-पास के इलाकों के चौक-चौराहे पर जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस प्रशासन सीसीटीवी कैमरे से नजर रखे हुए है।
अयोध्या में पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अयोध्या में पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजामRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

  • प्रशिक्षित गाइडों की टोली कराएंगी श्रद्धालुओं को अयोध्या भ्रमण।

  • श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग।

Ram Mandir Pran Pratishtha Update : उत्तर प्रदेश। अयोध्या 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई VVIP शामिल होंगे इसे ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है। अयोध्या समेत आस-पास के इलाकों के हर छोटे-बड़े चौक-चौराहे पर जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस प्रशासन भी सीसीटीवी कैमरे की सहायता से नजर रखे है। इसके अलावा डायल 100 द्वारा हर घंटे में शहर की पेट्रोलिंग भी की जा रही है। इसके साथ ही योगी सरकार ने देश विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की अयोध्या यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर संभव इंतजाम किये है। ठहरने, घूमने से लेकर राम लला के दर्शन तक।

मल्टी स्टोरी पार्किंग :

अयोध्या धाम में लोगों के रुकने और गाड़यिों की पार्किंग की व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। अयोध्या विकास प्राधिकरण और अयोध्या नगर निगम द्वारा मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई गई है, जहां पार्किंग के साथ-साथ फूड कोर्ट, डॉरमेट्री और बैंक्वेट हॉल की सुविधा भी दी गई है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त विशाल सिंह के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हैं। इनमें से चार इमारतें विकास प्राधिकरण ने तो एक नगर निगम ने बनाई है।

दक्षिण भारत से अयोध्या पहुंची मार्बल और अगरबत्ती

राम मंदिर के दर्शनाभिलाषियों में दक्षिण भारत के पर्यटक और श्रद्धालु भी पीछे नहीं है। हाल ही में वाराणसी में हुए तमिल संगमम में तमिलनाडु के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे। इसी प्रकार कर्नाटक से करीब 700-800 टन सधाली मार्बल और 150 टन अगरबत्ती अयोध्या पहुंची है।

प्रशिक्षित गाइडों की टोली कराएंगी अयोध्या भ्रमण

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में आयोजित हॉलिडे एक्स्पो में लगे उत्तर प्रदेश पर्यटन के स्टाल में आगंतुकों ने सबसे ज्यादा पूछताछ अयोध्या और उसके आस-पास के इलाकों के बारे में की गई। वहीं अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं को रामनगरी के दर्शनीय स्थलों की महत्ता से परिचित कराने का काम 135 प्रशिक्षित गाइडों की टोली करेगी। इसके लिए भी इंतजाम किये गए है।

अयोध्या में पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Ayodhya Ram Mandir Darshan : बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को ई-कार्ट से होंगे राम लला के दर्शन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com