Viksit Bharat Sankalp Yatra में बोले राजनाथ- किसी सरकार ने योजनाओं का लाभ पहुंचाने इतने बड़े कदम नहीं उठाए
हाइलाइट्स :
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विकसित भारत संकल्प यात्रा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया
भारत को एक मजबूत और शक्तिशाली देश के रूप में देखा जाता है: राजनाथ सिंह
Viksit Bharat Sankalp Yatra: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाभी, गैस कनेक्शन और चेक इत्यादि वितरित किए गए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी के अलावा किसी भी सरकार ने आजादी के बाद से जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इतने बड़े कदम नहीं उठाए हैं। पीएम मोदी का संकल्प समाज के सबसे कमजोर वर्ग का उत्थान करना है।"
पहले भारत के बारे में धारणा थी कि यह एक कमज़ोर देश है, गरीबों का देश है, लेकिन आज आप किसी भी देश में चले जाइए, भारत को कमजोर देश के रूप में नहीं देखा जाता बल्कि आज भारत को एक मजबूत और शक्तिशाली देश के रूप में देखा जाता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
उन्होंने कहा कि, ''प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ चल रही है। इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं का लाभ उन सभी ज़रूरतमंद लोगों तक पहुँच रहा है, जो अभी तक इनका लाभ उठाने से वंचित रह गये थे। लखनऊ में भी इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी परिवार जो पात्र है वह योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।''
तो वहीं, इससे पहले आज सुबह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हनुमान सेतु मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई के काम में शामिल हुए थे और मंदिर में पूजा भी की। इस दौरान उन्होंने बताया था कि, "22 तारीख को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अतिथी आ रहे हैं, यह पूरे देशवासियों के लिए हर्षोल्लास का क्षण है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।