प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। मूर्ति अनावरण के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण
पीएम मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का किया अनावरणRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण।

  • मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हुए शामिल।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भाजपा सरकार की योजनाएं सबके लिए।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। मूर्ति अनावरण के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया है।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "आज काशी की धरती पर संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के कार्यक्रम के आयोजन पर प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हुआ है मैं इस अवसर पर उनका स्वागत करता हूं। अभी प्रधानमंत्री के करकमलों से संत गुरु रविदास जी की प्रतीमा का अनावरण हुआ है। मैं रविदास के सभी भक्तों और अनुयायियों को इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को किया संबोधित:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "यहां का सांसद होने के नाते, काशी का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी भी बनती है कि मैं बनारस में आप सबका स्वागत भी करूं और आप सबकी सुविधाओं का खास खयाल भी रखूं। मुझे खुशी है कि संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर मिला है। आज मुझे संत रविदास की नई प्रतिमा के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है। संत रविदास म्यूजियम की आधारशिला भी आज रखी है। मैं आप सभी को इन विकास कार्यों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत में जन्म लेते हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत में जन्म लेते हैं। संत रविदास जी तो उस भ​क्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी। रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया था और सामाजिक विभाजन को भी पाटने का काम किया। ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव, इस सबके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई। "

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com