पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर IAF विमानों की गर्जन- PM मोदी ने देखा एयर शो
उत्तर प्रदेश, भारत। भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश के लिए आज मंगलवार का दिन नई सौगात लेकर आया, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्धाटन किया। इसके बाद PM मोदी ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायु सेना (IAF) विमानों की गर्जन का एयर शो देखा।
PM मोदी के सामने एयरफोर्स ने रचा इतिहास :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स द्वारा इतिहास रचा गया है। दरअसल, आज मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के सामने भारतीय वायु सेना (IAF) के मिराज-2000 मल्टीरोल फाइटर ने एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग की। इस दौरान यहां मिराज में फ्यूल भी भरा गया। इस एयर शो में सुखोई, मिराज, राफेल, एएन 32, सूर्यकिरण जैसे प्लेन भी शामिल रहे। इसके बाद कमांडोज को लेकर एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट प्लेन AN-32 हाईवे पर उतरा। इन कमांडोज ने ऑपरेशन को अंजाम देने का नजारा भी पेश किया। तो वहीं, सुल्तानपुर के सूर्य प्रताप सिंह द्वारा सुखोई विमान को उड़ाया गया और इस दौरान सुखोई विमान हवा में करतब करता नजर आया।
PM मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को किया समर्पित :
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज ही जनपद सुल्तानपुर में लखनऊ से गाजीपुर तक 22,500 करोड़ रूपए से निर्मित 341 KM लम्बाई और 06 लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया एवं अपने संबोधन में कहा- ये एक्सप्रेस-वे यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है। ये एक्सप्रेस-वे यूपी की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक्सप्रेस-वे है ये एक्सप्रेस-वे यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है। ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है। आपने प्रचंड बहुमत देकर योगी जी को और मोदी जी को, दोनों को साथ मिलकर अपनी सेवा का आपने मौका दिया और आज यूपी में हो रहे विकास कार्यों को देखकर मैं कह सकता हूं कि, इस क्षेत्र का यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।