हाइलाइट्स :
मेरठ से पीएम ने की चुनावी रैली की शुरुआत।
लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतने का दावा।
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी रहे मौजूद।
PM Modi Held Election Rally In Meerut : दिल्ली। 2024 का लोकसभा चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए लड़ा जाएगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को मेरठ में कही है। 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रैली की शुरुआत पीएम ने मेरठ से ही की थी। इस बार भी उन्होंने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत मेरठ से ही की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में अपने तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के वाडे को दोहराया। प्रधानमंत्री ने पीएम सूर्य किरण योजना का भी जिक्र किया जिसके द्वारा सरकार सब्सिडी देकर घर में मुफ्त बिजली की व्यवस्था कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि, जब भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, तब भारत की गरीबी दर बढ़ रही थी। जब भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, तो 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से सफलतापूर्वक बाहर आ गए। मैं आपको गारंटी देता हूं, जब हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे, तो न केवल गरीबी खत्म हो जाएगी, बल्कि एक नया सशक्त मध्यम वर्ग भारत के विकास को बढ़ावा देगा।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए कहा, "2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मैंने अपनी चुनावी रैली मेरठ से शुरू की थी और 2024 में फिर पहली रैली मेरठ से कर रहा हूं। 2024 का लोकसभा चुनाव सिर्फ बनाने के लिए नहीं है। यह भारत का विकास करने और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है।"
पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ये चुनाव महज चुनाव नहीं हैं। ये चुनाव परिवार प्रथम बनाम राष्ट्र प्रथम के बीच हैं, ये चुनाव माफिया राज बनाम कानून का राज के बीच है। ये चुनाव भ्रष्टाचार बनाम जीरो टॉलरेंस के बीच, ये चुनाव तुष्टिकरण और 'सबका साथ सबका विकास' के बीच, ये चुनाव स्वार्थी परिवार बनाम मोदी परिवार के बीच, ये चुनाव जातिवाद बनाम गरीबों के कल्याण के बीच है। एक तरफ सिर्फ विकास पर केंद्रित सरकार है तो दूसरी तरफ दुष्ट रणनीति बनाने वाले लोग हैं। युवाओं के लिए जहां आजीविका है वहीं उनके विश्वास का भी सम्मान है। हमें तय करना है कि हमें क्या चाहिए- कर्फ्यू या 'कांवड़ यात्रा।''
PM नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "कल मैंने अपने दादा (चौधरी चरण सिंह) की ओर से राष्ट्रपति से भारत रत्न पुरस्कार स्वीकार किया। पुरस्कार के साथ सम्मान पाने वालों में हमारे देश के किसान, युवा, सैनिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं...कल के भारत रत्न पुरस्कार समारोह के बाद, पीएम नरेंद्र मोदी ने पहला कार्यक्रम यहां मेरठ में आयोजित किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।