प्रयागराज के बाद PM मोदी ने चित्रकूट में खोला योजनाओं का पिटारा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के भरतकूप स्थित गोड़ा गांव से 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' का शिलान्यास किया, जो जन-जीवन बदलने वाला सिद्ध होगा। साथ ही देश में 10,000 किसानों के लिए FPO योजना शुरु की।
PM मोदी ने चित्रकूट में खोला योजनाओं का पिटारा
PM मोदी ने चित्रकूट में खोला योजनाओं का पिटाराPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • प्रयागराज के बाद PM मोदी की चित्रकूट में विशाल जनसभा

  • चित्रकूट में 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' की रखी नींव

  • देश में 10,000 किसानों के लिये FPO योजना की शुरु

  • जन-जीवन बदलने वाला सिद्ध होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: PM मोदी

  • इस धरती ने भारतीयों में मर्यादा के नए संस्कार गढ़े: मोदी

राज एक्‍सप्रेस। साल 2020 के 'लीप ईयर' के विशेष दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बाद चित्रकूट के भरतकूप स्थित गोड़ा गांव पहुंचे।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की रखी नींव :

इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने चित्रकूट के गोड़ा गांव में 297 किमी लंबे 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' का शिलान्यास किया, साथ ही पूरे देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन (FPO) की शुरुआत भी की।

चित्रकूट में विशाल जनसभा को किया संबोधित :

चित्रकूट में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ''भारत रत्न, राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख ने यहीं से भारत को स्वावलंबन के रास्ते पर ले जाने का व्यापक प्रयास शुरु किया था। दो दिन पहले ही नाना जी को उनकी पुण्यतिथि पर देश ने याद किया है।''

चित्रकूट सिर्फ एक स्थान नहीं है, बल्कि भारत के पुरातन समाज जीवन की संकल्प स्थली और तप स्थली भी है। इस धरती ने भारतीयों में मर्यादा के नए संस्कार गढ़े हैं। प्रभु श्रीराम आदिवासियों से, वन्य प्रदेश में रहने वालों से कैसे प्रभावित हुए थे, इसकी कथाएं अनंत हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बोले PM :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ''बुंदेलखंड को विकास के एक्सप्रेसवे पर ले जाने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इस क्षेत्र के जन जीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा। करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये एक्सप्रेसवे यहां रोजगार के कई अवसर लाएगा''

FPO योजना पर PM मोदी ने कहा :

देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए, किसानों को सशक्त करने के लिए 10 हज़ार FPO यानि किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना लॉन्च की गई है। किसान अब तक उत्पादक तो था ही, अब वो FPO के माध्यम से व्यापार भी करेगा। अब किसान फसल भी बोएगा और कुशल व्यापारी की तरह मोल-भाव करके अपनी उपज का सही दाम भी प्राप्त करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे और 10,000 कृषि उत्पादक संगठन शुभारंभ के अवसर पर संबोधन में और क्‍या-क्‍या बातें कहीं, यह आप नीचे दिये ट्वीट में चित्रकूट विशाल जनसभा का लाइव वीडियो सुन व देख सकते हैं।

बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने प्रयागराज दौरे पर 3 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' भी बनाये, जो इस इस लिंक पर क्लिक कर देखें सकते हैं कि, आखिर क्‍या हैं उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com