PM Modi Ayodhya Visit
PM Modi Ayodhya VisitRaj Express

PM Modi Ayodhya Visit : PM मोदी 30 दिसंबर को 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Ayodhya Visit : प्रधानमंत्री अयोध्या दौरे के दौरान एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
Published on

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री मोदी अयोध्यावासियों को देंगे 16 हजार करोड़ रुपए की सौगात।

  • अयोध्या धाम स्टेशन पर तैयार नए भवन का लोकार्पण करेंगे पीएम।

  • 30 दिसंबर को होगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की ग्रैंड रिहर्सल।

PM Modi Ayodhya Visit : अयोध्या, उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री अयोध्यावासियों को एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है।

अयोध्या धाम स्टेशन पर तैयार नए भवन का लोकार्पण करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या में छह वंदे भारत व दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से अयोध्या-आनंद बिहार वंदे भारत व दिल्ली-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से व अन्य को वर्चुअल माध्यम से रवाना करेंगे। पीएम अयोध्या धाम स्टेशन पर तैयार नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

पीएम के स्वागत में होगी पुष्पवर्षा :

अयोध्या में प्रधानमंत्री का स्वागत पुष्पवर्षा करके किया जाएगा,अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर शहर के अन्य विभिन्न स्थानों पर गेट बनाये गए है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरे 30 दिसंबर को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ग्रैंड रिहर्सल के रूप में आयोजित किया जाएगा। विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। भजन-कीर्तन, रामकथा, प्रवचन और रामलीलाओं के मंचन के साथ ही अन्य भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। अयोध्या में चार प्रमुख मार्ग (राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व धर्म पथ) को आकर्षक ढंग से पुष्पों से सजाए गए है। फुटपाथ पर सुंदर फूलों वाले गमलों से साज सज्जा हुई है साथ ही राम पथ के फुटपाथ व मुख्य कैरेज वे के बीच में आकर्षक रेलिंग लगाई है।

मुख्यमंत्री ने पीएम के दौरे को लेकर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, चारों प्रमुख मार्गों पर लाइट के कार्य एक हफ्ते में ही पूरे कर लिए जाएं। इसमें पीडब्लूडी, राजकीय निर्माण निगम, विकास प्राधिकरण और अयोध्या नगर निगम के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होना चाहिए। अयोध्या विश्व स्तरीय पर्यटन सिटी के रूप में नजर आनी चाहिए। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में करीब 2 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी। लिहाजा, भीड़ प्रबंधन पर फोकस किया जाए। सभा स्थल एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर चिकित्सकों की तैनाती करें। सुरक्षा के दृष्टिगत एरियल सर्विलांस भी हो, यातायात को लेकर भी सीएम ने जरूरी निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com