पीएम करेंगे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन
पीएम करेंगे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटनRaj Express

PM Modi Ayodhya Visit Live : आज का भारत पुरातन और नूतन को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा - पीएम मोदी

PM Modi Inaugurates Flags off Trains : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोध्या धाम स्टेशन से 8 ट्रेनों 2 अमृत भारत ट्रेन और 6 वन्दे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।

PM Modi Inaugurates Flags off Trains : अयोध्या। अगर किसी देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचना है तो उसे अपनी विरासतों को संभालना ही होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है इसलिए आज का भारत पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है। एक समय था जब अयोध्या में राम लला टेंट में विराजमान थे, आज पक्का घर होगा, सिर्फ राम लल्ला नहीं उनके साथ देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है तो वहीं डिजिटल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या दौरे के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के उपरांत सम्बोधन करते हुए कही है।

अयोध्यावासियों को नए साल पर पीएम की सौगात :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या दौरे के दौरान अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 2 अमृत भारत ट्रेन समेत 6 वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर पहुंचकर चाय पी। तो वहीं धनीराम मांझी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और बच्चों के साथ सेल्फी ली। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोर्ट का बटन दबाकर 15 हजार 700 करोड़ की केंद्र और राज्य सरकार की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

PM मोदी ने 15 हजार 700 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
PM मोदी ने 15 हजार 700 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण Raj Express
प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी लिया।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी लिया। Raj Express
प्रधानमंत्री मोदी धनीराम मांझी के घर पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी धनीराम मांझी के घर पहुंचेRaj Express

पीएम मोदी ने व्यक्त किया आभार :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अयोध्या नगरी के सभी लोगों को मेरा प्रणाम। आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इन्तजार कर रही है। ऐसे में अयोध्या-वासियों में ये उत्साह और उमंग स्वभाविक है। भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूँ। आप सभी का यह उत्साह-उमंग थोड़ी देर पहले अयोध्या की सड़कों पर नजर आ रहा था। ऐसा लग रह था पूरी अयोध्या नगरी ही सड़क पर उतर आई हो। इस प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूँ।

आजादी के आंदोलन से जुड़ा है 30 दिसंबर :

प्रधानमंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा, देश के इतिहास में 30 दिसंबर की ये तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। आज ही के दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहराकर भारत की आजादी का जयघोष किया था। आजादी के आंदोलन से जुड़े पावन दिवस पर हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे है। आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को आयोध्या से नई ऊर्जा मिल रही है। आज 15 हजार करोड़ के अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इंफ्रास्ट्रचर से जुड़े ये काम आधुनिक आयोध्या को देश के नक़्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे। कोरोना के बीच यह कार्य अयोध्या वासियों के अथक परिश्रम का परिणाम है। इन परियोजनाओं के लिए आप सभी को बहुत बधाई।

विकास और विरासत के साथ ही भारत आगे बढ़ेगा - प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, महाकाल लोक के निर्माण के साथ हर घर जल पहुंचाने के लिए 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनी है। हम चाँद सूरज और समुद्र की गहराईयों को नाप रहे है और दूसरी तरफ अपने सनातन धर्म को आगे ले जा रहे है। विकास और विरासत के साथ ही भारत आगे बढ़ेगा।

अयोध्या की पुरातन पहचान को आधुनिकता से जोड़कर वापस लाना है - पीएम मोदी

वाल्मीकि जी बताते है कि, महान अयोध्यापुरी धर्म धान्य से परिपूर्ण थी और आनंद से भरी हुई थी। अयोध्या में विज्ञान वैराग्य तो था ही उसका वैभव भी शिखर पर था, अयोध्या नगरी की उसी पुरातन पहचान को आधुनिकता से जोड़कर वापस लाना है। आने वाले समय में अयोध्या नगरी पूरे यूपी के विकास को दिशा देगी। आयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यहाँ आने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि होगी।

अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प :

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि,आयोध्या में लाखों की तादाद में लोग आने वाले है और ये सिलसिला अब अनंत काल तक चलेगा। इसलिए अयोध्या वासियों को एक संकल्प लेना है कि, हम सब मिलकर अयोध्या नगर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनायेंगे। आयोध्या स्वच्छ रहे इसकी जिम्मेदारी अयोध्या वासियों की है।

14 जनवरी को देश के सभी मंदिरों और तीर्थ स्थानों पर चलेगा स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि,सभी तीर्थ स्थलों और मंदिरों से मेरी प्रार्थना है कि, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से एक हफ्ते पहले 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से पूरे देश के सभी तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाना चाहिए। प्रभु राम पूरे देश के और जब प्रभु राम जी आ रहे है तो हमारे एक भी मंदिर और तीर्थ क्षेत्र में गन्दगी नहीं होनी चाहिए।

उज्ज्वला योजना की जिंदगी बदल दी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधन में आगे कहा कि,आज मुझे अयोध्या की उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर जाकर चाय पीने का अवसर मिला। जब एक मई 2016 को यूपी के बलिया के उज्ज्वला योजना शुरू की थी तबी हमने सोचा भी नहीं था कि, यह योजना इस ऊंचाई पर पहुंचेगी। इस योजना ने महिलाओं का जीवन बदल दिया है। जब नियत नेक होती है तो ऐसे ही काम होते है।

पीएम मोदी
पीएम मोदीRaj Express

मोदी, गारंटी पूरी करने में अपने आप को खपा देता है - पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि,आजकल लोग पूछते है कि, मोदी की गारंटी में इतनी ताकत क्यों है, क्योंकी मोदी की गारंटी पर देश को इसलिए भरोसा है क्योंकी मोदी गारंटी पूरी करने में अपने आप को खपा देता है और ये अयोध्या नगरी इस बात की सबूत है। श्रीराम हम सभी पर आशीर्वाद रखे। उनके चरणों में मेरा नमन और आप सभी को विकास कार्यों की बहुत बधाई। श्री राम चंद्र की जय और भारत माता की जय के नारे के साथ पीएम ने अपना सम्बोधन समाप्त किया।

श्री राम लला की मूर्ती की भेंट

प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए मंच पर उपस्थित है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्री राम लला की मूर्ती भेंट की।

PM मोदी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम लला की मूर्ती भेंट की
PM मोदी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम लला की मूर्ती भेंट कीRaj Express

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने जय श्री राम के नारे के साथ अपना सम्बोधन शुरू किया। सीएम ने कहा- अवधपुरी सोहाई एहि भाँती, प्रभु मिलन आई एहि भांति - अवधपुरी ऐसी प्रतीत हो रही है जैसे स्वाम श्री राम से मिलने आई है। सभी राम भक्तों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री जी का स्वागत करता हूँ। भाइयों बहनों प्रभु अपने भव्य मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होने जा रहे है। 500 वर्षों का इन्तजार अब समाप्त होने जा रहा है। प्रभु के आगमन के पहले प्रधानमंत्री जी ने अपने संकल्प को पूरा किया है। प्रधानमंत्री ने श्रीराम के जन्मभूमि को माता सीता के जन्म स्थल तक जोड़ने के लिए रेल का उद्धघाटन किया है। सबसे अधिक बार और सबसे अधिक समय के लिए आने वाले पहले प्रधानमंत्री मोदी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Raj Express

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- आज के दिन का हमको हजारों साल से इन्तजार था। भगवान श्री राम की दोबारा प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। प्रधानमंत्री जी यहाँ आज रेल एयर पोर्ट की सुविधा के साथ यहाँ उपस्थित हुए है। पीएम राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे। इसका विस्तारीकरण भी किया जायेगा।

आयोध्या में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
आयोध्या में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Raj Express

प्रधानमंत्री मोदी ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया है।

एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग दो साल पहले शुरू हुआ। इसके लिए 821 एकड़ जमीन ली गई। पहले एयरपोर्ट के एटीआर-72 विमानों की उड़ान के लिए तैयार करने की रणनीति थी लेकिन बाद में इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा घोषित किया गया।

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटनRaj Express
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जानकारी लेते हुए प्रधानमंत्री
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जानकारी लेते हुए प्रधानमंत्री Raj Express
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंदर की तस्वीरें
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंदर की तस्वीरें Raj Express
लोकार्पण के बाद पीएम ने एयरपोर्ट को घूमा।
लोकार्पण के बाद पीएम ने एयरपोर्ट को घूमा। Raj Express

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की विशेषताएं

एयरपोर्ट को एटीआर-72 और एयरबस की उड़ान के लिए तैयार है। रामायण आधारित चित्रों से सुसज्जित टर्मिनल बिल्डिंग के साथ 2250 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे बनाया गया है। अब दूसरे फेज का काम शुरू कराए जाने की तैयारी है। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अब तक के निर्माण में 1463 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच प्रतिदिन 3 उड़ानों का संचालन होगा। 6 जनवरी को पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के बीच उड़ान भरेगी। शुरुआती संचालन के बाद इस एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होंगी। अयोध्या ग्लोबल सर्किट से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा।

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर Raj Express
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर Raj Express
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर Raj Express
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर Raj Express
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर Raj Express

प्रधानमंत्री मोदी ने आयोध्या में लता मंगेश्कर चौंक पहुंचकर , लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी लता मंगेश्कर चौंक पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी लता मंगेश्कर चौंक पहुंचे Raj Express

उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर चाय पीने पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अयोध्या दौरे के दौरान उज्ज्वला लाभार्थी के घर गए और उनके आवास पर चाय पी। वह पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं।

उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर चाय पीने पहुंचे PM मोदी
उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर चाय पीने पहुंचे PM मोदीRaj Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से मुलाकात की।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से मुलाकात की।Raj Express

प्रधानमंत्री ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोध्या धाम स्टेशन से 8 ट्रेनों 2 अमृत भारत ट्रेन और 6 वन्दे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।

ये दो अमृत भारत ट्रेनें शुरू

  • दरभंगा-अयोध्या धाम जंक्शन- दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनस) अमृत भारत ट्रेन

  • मालदा टाउन - बेंगलुरु अमृत भारत ट्रेन

ये 6 वंदे भारत ट्रेनें शुरू

  • श्री माता वैष्णो देवी कटरा - नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन

  • अमृतसर - दिल्ली वंदे भारत ट्रेन

  • कोयंबटूर- बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन

  • मंगलुरु - मडगांव वंदे भारत ट्रेन

  • जालना - मुंबई वंदे भारत ट्रेन

प्रधानमंत्री ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडीRaj Express
प्रधानमंत्री ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडीRaj Express

अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया है। इसके दूसरे चरण में रेलवे लाइन जोड़ी जाएगी। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया Raj Express
अयोध्या रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद पीएम जानकारी लेते हुए।
अयोध्या रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद पीएम जानकारी लेते हुए। Raj Express
अयोध्या रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद पीएम जानकारी लेते हुए।
अयोध्या रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद पीएम जानकारी लेते हुए। Raj Express

अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की विशेषताएं

अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को 240 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया गया है। यह एक तीन मंजिला सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग है, जहां पर लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, क्लॉकरूम और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

11,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं की सौगात

प्रधानमंत्री आज आयोध्या को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं की सौगात देंगे। पीएम मोदी शहर में चार चौड़ी और सुंदरीकृत सड़कों का उद्घाटन करेंगे वहीं परियोजनाओं में एक मेडिकल कॉलेज, अयोध्या बाईपास, एक सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट और पांच पार्किंग और वाणिज्यिक सुविधाएं भी शामिल हैं।

पीएम ने किया पोस्ट :

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमारी सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और भगवान राम की नगरी अयोध्या की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में मैं नवनिर्मित हवाई अड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा. इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी सौभाग्य मुझे मिलेगा, जिससे अयोध्या और यूपी समेत देश के कई क्षेत्रों में मेरे परिवार के सदस्यों का जीवन आसान हो जाएगा"

फूलों से सजी आयोध्या

पीएम मोदी के स्वागत के लिए शहर को फूलों से सजाया गया है। कई जगहों पर पीएम के स्वागत वाले पोस्टर लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस इंतजाम किये है।

पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा

PM Modi Ayodhya Road Show Live : कार से बाहर हाथ हिलाकर पीएम मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे है । शंखनाद के साथ जय श्री राम के नाम से गूंज रही है अयोध्या। साथ ही मंत्रोउच्चारण एवं राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की झांकियां भी सजाए बैठे हैं लोग महिलाएं भी जगह-जगह नृत्य कर रही हैं।

पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा
पीएम मोदी पर पुष्प वर्षाRaj Express

पीएम मोदी का आयोध्या में 8 किलोमीटर लम्बा रोड शो

PM Modi Ayodhya Road Show Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आयोध्या में 8 किलोमीटर लम्बा रोड शो शुरू हो गया है। इस दौरान पीएम मोदी को देखने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। रामपथ से प्रधानमंत्री का काफिला आगे बढ़ रहा है। इस काफिले में 5 से 6 गाड़ियां शामिल है।

PM Modi Ayodhya Road Show
PM Modi Ayodhya Road Show Raj Express
PM Modi Ayodhya Road Show
PM Modi Ayodhya Road Show Raj Express
PM Modi Ayodhya Road Show
PM Modi Ayodhya Road Show Raj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com