74वें गणतंत्र दिवस पर लखनऊ में परेड समारोह, सीएम योगी और आनंदीबेन पटेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
राज एक्सप्रेस। आज पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। सभी गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबे हैं। ऐसे में इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा पर सुबह परेड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल हुईं। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। विधानसभा पर हेलिकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए।
बता दें कि, गणतंत्र दिवस पर लखनऊ में परेड समारोह का आयोजन किया गया, जिसके लिए लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट तिराहे से ले कर एयरपोर्ट टर्मिनल एक और टर्मिनल दो तक विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में फहराया राष्ट्रीय ध्वज:
आज देश में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। इसके बाद हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
योगी आदित्यनाथ ने फहराया झंडा:
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर झंडा फहराया।
योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:
योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है।"
उन्होंने कहा कि, "आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों। जय हिंद!"
अखिलेश यादव ने फहराया झंडा:
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ पर ध्वजारोहण किया।
इससे पहले अखिलेश यादव ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि, "सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।"
उन्होंने कहा कि, "आइये हम मिलकर ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लें जिस में समाज के हर वर्ग के लिए प्रगति के समान अवसर उपलब्ध हों।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।