मायावती के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़े विपक्ष : ओमप्रकाश राजभर
मायावती के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़े विपक्ष : ओमप्रकाश राजभरSocial Media

मायावती के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़े विपक्ष : ओमप्रकाश राजभर

दूसरा मोर्चा बना नहीं अखिलेश जी तीसरा बनाने की बात कर रहें हैं। ममता बनर्जी और केसीआर उत्तर प्रदेश में आकर कितने वोट दिलाएंगे।
Published on

बलिया, उत्तर प्रदेश। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की तारीफ मे कसीदे गढ़ते हुये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि विपक्ष को सुश्री मायावती के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिये।

जिले के रसड़ा स्थित गांधी पार्क मैदान में कार्यकर्ता संम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि सशक्त महिला मुख्यमंत्री के रूप में सुश्री मायावती ने अपनी पहचान बनायी थी और जब वह मुख्यमंत्री थी तो लोग हनुमान चालीसा पढ़ा करते थे।

महिला सशक्तिकरण की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है और अगर इन्हें सुरक्षित करना है तो विधानसभा, लोकसभा व सरकारी, प्राईवेट नौकरियों की आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित कर दो, वो अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं कानून बना लेंगी, उन्हें दूसरों के सामने भीख मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आज महिलाएं डीएम, एसडीएम हैं व फाइटर प्लेन भी चलाने लगीं हैं।

राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री पद पर विपक्ष की ओर से दलित नेता के चुनाव की बात कही जाती है। उत्तर प्रदेश में सबसे बढ़िया दलित नेता मायावती दिखती है और अगर राष्ट्रीय क्षितिज पर देखा जाए तो कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे भी दलित नेता है। अगर मायावती पसंद नहीं हैं तो खड़गे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर लड़ना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीसरा मोर्चा मुस्लिम भाइयों को व देश की जनता को गुमराह कर भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा "दूसरा मोर्चा बना नहीं अखिलेश जी तीसरा बनाने की बात कर रहें हैं। ममता बनर्जी और केसीआर उत्तर प्रदेश में आकर कितने वोट दिलाएंगे।"

सुभासपा नेता ने नसीहत दी कि विपक्ष सभी को एक साथ लेकर, मायावती, नितीश या खड़गे को चेहरा बनाकर लड़ना चाहिए ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com