'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की जयंती
'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की जयंतीSocial Media

'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की जयंती पर CM योगी समेत इन नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि!

आज महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
Published on

राज एक्सप्रेस। आज महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती है। उनकी देशभक्ति के लिए उन्हें ‘पंजाब केसरी’ और ‘लायन ऑफ़ पंजाब’ का खिताब दिया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

पंजाब में हुआ था जन्म:

बता दें कि, लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब में हुआ था, उनके पिताजी सरकारी स्कूल में अध्यापक थे। लाला लाजपत राज्य 'लाल बाल पाल' नामक त्रिमूर्ति के सदस्य थे। इसमें पंजाब के लाला लाजपत राय, महाराष्ट्र के बाल गंगाधर तिलक तथा बंगाल के बिपिन चन्द्र पाल शामिल थे। इन तीनों नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम की दिशा को बलदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन तीनों ने स्वदेशी आन्दोलन को मजबूत करने के लिए देश भर में लोगों को एकजुट किया।

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि:

लाला लाजपत राय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,"भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में लाला लाजपत राय जी एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपने विचारों से लाखों युवाओं में राष्ट्र प्रेम की अलख जगाई। देशभक्ति, समर्पण व बलिदान की प्रतिमूर्ति लाला जी ने स्वाधीनता के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष किया। पंजाब केसरी लाला जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन।"

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, "राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, स्वदेशी के परम उपासक, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! माँ भारती की स्वतंत्रता के लिए आपका योगदान प्रेरणा-पुंज है।"

जेपी नड्डा ने कही यह बात:

वहीं, बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि, "प्रखर राष्ट्रवादी, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूँ। राष्ट्र आराधना से पूरित आपका सम्पूर्ण जीवन और आपके साहस, संघर्ष व समर्पण की कहानी देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी।"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही यह बात:

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी l"~ लाला लाजपत राय

उन्होंने कहा कि, "राष्ट्रीय आंदोलन के महानायकों में से एक, ‘पंजाब केसरी', 'शेर-ए-पंजाब', लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।"

पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बात:

वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "माँ भारती के अमर सपूत, अपने प्राणों की आहुति देकर देश में स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। राष्ट्र की स्वाधीनता हेतु दिया गया आपका योगदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com