नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने दी बडे आंदोलन की चेतावनी
नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने दी बडे आंदोलन की चेतावनीSocial Media

पुरानी पेंशन बहाली : नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मंच के बैनर तले नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने साझा हुंकार रैली निकाली।
Published on

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मंच के बैनर तले नार्दन रेलवे मेंस यूनियन (Northern Railway Men's Union) ने साझा हुंकार रैली निकाली। मांगों की अनदेखी किए जाने पर सरकार के खिलाफ संयुक्त मंच द्वारा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। रेलवे मेंस यूनियन (Northern Railway Men's Union) के मंडल मंत्री राजेश चौबे के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हुंकार रैली संयुक्त मंच के तत्वावधान मे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान जो पेंशन की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा और एक ही मंच एक ही नारा, पुरानी पेंशन है अधिकार हमारा के नारे लगाए गए।

मंडल रेलवे प्रबंधक (Divisional Railway Manager) (डीआरएम) (NRMA) कार्यालय पर संपन्न रैली में वक्ताओं ने कहा कि रेलवे कर्मचारी पिछले काफी समय से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार है कि मानती नहीं, कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार का इसी तरह टालू रवैया रहने की स्थिति में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के तत्वाधान में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान एनआरएमए के मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा (Manoj Sharma) , कुंवर सुहैल खालिद, नावेद सिद्दीकी समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com