यूपी में बदला नाइट कर्फ्यू का समय
यूपी में बदला नाइट कर्फ्यू का समयSocial Media

यूपी में बदला नाइट कर्फ्यू का समय, अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें व बाजार

UP Night Curfew: यूपी सरकार ने कोरोना के केस कम होते ही नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है। रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है।
Published on

उत्तरप्रदेश, भारत। यूपी में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर अब नियंत्रित नजर आ रही है। इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है और नाइट कर्फ्यू में और ढील दे दी गई है। स्कूल, जिम, रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा हाल खुलने के बाद गृह विभाग ने नाइट कर्फ्यू का समय 1 घंटा कम कर दिया है।

यूपी में नाइट कर्फ्यू का समय घटा:

बता दें कि, रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है। यह निर्देश आज रात से ही लागू होगा। इसे अब एक घंटा घटाकर रात 11 बजे से तड़के छह बजे तक कर दिया गया है। प्रशासन ने यह फैसला कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद लिया है।

उत्तरप्रदेश में इससे पहले प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों को भी खोलने के आदेश दे दिया गया है। नौवीं से 12वीं तक स्कूल सात फरवरी से खुल चुके हैं जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूल 14 फरवरी सोमवार से खुल रहे हैं।

अवनीश कुमार अवस्थी ने कही यह बात:

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू का समय घटाने की जानकारी दी। राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि, प्रदेश में अब कोरोना नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। पहले कोरोना नाइट कर्फ्यू का समय रात दस बजे से सुबह सात बजे तक था। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर कम होते देख शासन ने यह फैसला भी लिया है।

आपको बता दें कि, प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की और इसके बाद सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है। मुख्य सचिव ने सभी कार्यालयों में सेनेटाइजर, मास्क, शारीरिक दूरी व सुरक्षा उपायों का पूरा ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया है। शासन से अधीनस्थ कार्यालयों, स्थानीय निकायों व निगमों में भी ऐसी ही व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com