नेपाली PM ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की
नेपाली PM ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कीSocial Media

नेपाली PM ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद CM योगी से की शिष्‍टाचार मुलाकात

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्‍नी अर्जू देउबा ने आज काल भैरव तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की।
Published on

उत्‍तर प्रदेश, भारत। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्‍नी अर्जू देउबा आज रविवार को उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में हैं। इस दौरान उन्‍होंने काल भैरव तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की।

बाबा दरबार के बाद नेपाली पशुपति नाथ मंदिर पहुंचे PM :

काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मौजूद रहे। साथ ही नेपाल के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।बाबा दरबार में दर्शन पूजन के बाद वह नेपाली पशुपति नाथ मंदिर पहुंचे और परंपरागत तरीके से दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्‍होंने नेपाली मंदिर परिसर में निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर वहां मौजूद वृद्ध माताओं से भी परिचर्चा कर उनका हाल जाना।

PM देउबा की CM योगी के साथ शिष्‍टाचार मुलाकात :

तो वहीं, नेपाली मंदिर में दर्शन पूजन के बाद नेपाली PM शेर बहादुर देउबा ने ताज होटल में विश्राम किया। फिर उन्‍होंने CM योगी आदित्‍यनाथ के साथ शिष्‍टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आपसी संबंधों को विस्‍तार देने पर मंथन किए जाने के साथ ही बाबा दरबार और यूपी-नेपाल के संबंधों को विस्‍तार देने के लिए विचार विमर्श किया गया है।

विजिटर बुक में नेपाल के PM ने अपना संदेश किया दर्ज :

तो वहीं, प्रशासिनक अधिकारियों ने भी नेपाल के अधिकारियों संग आपसी संबंधों को लेकर परिचर्चा की। वहीं विजिटर बुक में नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने अपना संदेश भी दर्ज किया। अपने लगभग पांच घंटे के काशी प्रवास के दौरान नेपाल के पीएम की पूरी काशी यात्रा धर्म और आध्‍यात्‍म से युक्‍त रही। बाबा दरबार परिक्षेत्र स्थित काल भैरव मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा बाबा दरबार में गए और वैदिक परंपराओं के अनुसार, बाबा का दर्शन पूजन और अनुष्‍ठान कर नेपाल की सुख समृद्धि और शांति के लिए बाबा का आशीर्वाद मांगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com