बसपा के संस्थापक कांशी राम की जयंती
बसपा के संस्थापक कांशी राम की जयंतीSocial Media

बसपा के संस्थापक कांशी राम की जयंती पर मायावती ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कही यह बात

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की आज जयंती है। इस मौके पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांशीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Published on

लखनऊ, भारत। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की आज जयंती है। ऐसे में इस मौके पर लखनऊ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांशीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज कांशीराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

मायावती ने कही यह बात:

बसपा संस्थापक कांशीराम के जन्मदिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, "कांशीराम ने वंचित शोषित और बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ा किया है। उन्होंने बाबा भीमराव आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने का काम किया पर उनके समाज, अनुयायियों की उपेक्षा, तिरस्कार व इनके खिलाफ षड्यंत्र आज भी जारी है। इसका उचित जवाब चुनावी सफलता प्राप्त करते सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके देते रहना जरूरी है।"

मायावती ने किया ट्वीट:

इससे पहले मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "बामसेफ, डीएस4 व बहुजन समाज पार्टी के जरिए सदियों से वंचित-शोषित बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ा करके परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को आत्मबल व गति देने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन।"

उन्होंने आगे कहा कि, "इसी बीएसपी मूवमेन्ट को जमीनी मजबूती तथा यूपी में चार बार बनी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय सरकार में उसका करोड़ों लोगों को सही लाभ पहुँचाकर उन्हें सत्ता की शक्ति के बल से सुसज्जित किया गया, जो देश में ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ के अहम मामले में बेहतरीन एवं बेमिसाल है।"

उन्होंने कहा कि, "किन्तु परमपूज्य डा. भीमराव अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने वाले बहुजन नायक श्री कांशीराम जी व उनके समाज/अनुयाइयों की उपेक्षा, तिरस्कार व षडयंत्र का क्रम विरोधियों द्वारा आज भी लगातार जारी है, जिसका उचित जवाब चुनावी सफलता व सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके देते रहना जरूरी।"

आपको बता दें कि, बसपा संस्था कांशीराम के जन्मदिन पर प्रदेश में अलग-अलग जिलों में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com