मायावती
मायावती Raj Express

चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए, जानें आखिर ऐसा क्‍यों बोली मायावती

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज बड़ा बयान जारी किया है और उन्‍होंने एमपी, छत्तीसगढ़ व राजस्थान व‍िधानसभा चुनाव में मतदान से पूर्व कांग्रेस पर हमला बोल कही ये बात...
Published on

हाइलाइट्स :

  • एमपी, छत्तीसगढ़ व राजस्थान चुनाव के मतदान से पूर्व मायावती का बयान

  • मायावती ने कांग्रेस को जमकर घेरा

  • BSP की मजबूत स्‍थ‍ित‍ि देख बौखलाई कांग्रेस: मायावती

उत्‍तर प्रदेश, भारत। एमपी, छत्तीसगढ़ व राजस्थान व‍िधानसभा चुनाव में मतदान से पूर्व आज गुरुवार को बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को जमकर घेरा और ट्वीट जारी कर कहा है, बसपा की मजबूत स्‍थ‍ित देख कांग्रेस बौखला गई है। इसल‍िए चुनाव प्रचार में विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक है, इससे जनता सावधान रहे।

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा- एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व ’चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक। यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। लोग सावधान रहें।

कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है।

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती

इतना ही नहीं, एक अन्‍य ट्वीट में मायावती ने यह भी कहा है , अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com